India Pakistan Tension
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने भारत पर हमले की रणनीति चीन की सलाह पर ही बनाई थी. पाकिस्तान में चीन के राजदूत ने खुद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में बैठकर मॉनिटरिंग की थी. चीन के सेटेलाइट्स ने भारत में सैन्य मूवमेंट का डाटा जुटाया और उसे पाकिस्तान को भी दे दिया. चीन के कहने पर ही पाकिस्तान ने अपनी रडार ऑफ पोजीशंस भी बदली, लेकिन कोई भी बदलाव पाकिस्तान को भारत के कहर से बचा नहीं पाया.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत के मुकाबला किससे था.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना का मुकाबला सिर्फ पाकिस्तान से नहीं था. यह मुकाबला था पाकिस्तानी सेना के पास मौजूद चीन के हथियारों से और तुर्की से पाकिस्तान को मिले ड्रोंस से. पाकिस्तान के साथ उसका दोस्त चीन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा. रणनीति हो या हथियार हर मोर्चे पर पाकिस्तान का साथ दिया. यहां तक कि चीन ने अपनी सेटेलाइट्स के जरिए भी पाकिस्तान की मदद करने की कोशिश की. चीन ने हर वो मुमकिन कोशिश की, जिससे पाकिस्तान को जीत दिलाई जा सके. लेकिन भारतीय सेना के शौर्य के सामने पाकिस्तान और चीन की रणनीति नाकाम साबित हुई. पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में चीन के राजदूत पहुंच गए थे. 7 मई की सुबह 4:00 बजे से चीन के राजदूत पाकिस्तान के साथ मिलकर रणनीति बनाने में जुट चुके थे. चीन के सेटेलाइट से नया डाटा मंगा लिया गया था.