/newsnation/media/media_files/2025/05/09/5vZYrsQvv2bRDEt8GHGw.jpg)
Source Meta AI
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दुनियाभर में पाकिस्तान की भद पीट गई है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में अब दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. खास तौर पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी को ओर से पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई गई है. अमेरिका ने जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से बात की और भारत पर हमले के लिए लताड़ लगाई है. यही नहीं अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई यानी काउंटर अटैक में भारत का समर्थन किया है.
यून ने पाकिस्तान को लगाई फटकार
वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई गई है. यूएन की ओर से साफ किया गया है कि पाकिस्ता ने भारत के रिहायशी इलाकों के साथ सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश पूरी तरह से गलत कदम था. यही नहीं यूएन ने भारत की जवाबी कार्रवाई को सही ठहराया है.
आतंकियों को पनाह देने या समर्थन करने की इजाजत नहीं
संयुक्त राष्ट्र की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों का सख्त विरोध करता है. यही नहीं यूएन ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए यह भी कहा कि किसी भी देश को आतंकियों को पनाह देने या समर्थन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
Terrorists launched an attack that killed dozens of Indian citizens. India had every right to retaliate and defend itself.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) May 8, 2025
Pakistan does not get to play the victim. No country gets a pass for supporting terrorist activity.
अमेरिका ने भी जताया एतराज
वहीं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका यानी यूएसए की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस मामले में अपनी राय रखते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हेली भारतीय जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बड़ा बयान दे डाला है।
पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का पूरा हक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को पीड़ित नहीं बता सकता. किसी भी देश को ऐसी गतिविधियों का समर्थन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ें - India Pakistan Tension: पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर लापता, इस शख्स को मिल सकती है कमान