India Pakistan Tension: देश में नहीं खाद्यान्न की कमी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया भरपूर स्टॉक

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच कई जगहों पर ये फेक जानकारी सामने आ रही है कि भारत में खाद्दान्न की कमी हो गई है. ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच कई जगहों पर ये फेक जानकारी सामने आ रही है कि भारत में खाद्दान्न की कमी हो गई है. ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
India Have grain stock

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच कई जगहों पर ये फेक जानकारी सामने आ रही है कि भारत में खाद्दान्न की कमी हो गई है. ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं. भारत की खाद्य सुरक्षा को लेकर हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि देश किसी भी आपात स्थिति, चाहे वह युद्ध ही क्यों न हो, के लिए पूरी तरह से तैयार है। यदि आतंकवाद के खिलाफ भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी गंभीर परिस्थिति का सामना करना पड़े, तब भी देश में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं होगी।

शिवराज ने बताया देश में भरपूर भंडार

Advertisment

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारत के पास गेहूं, चावल, दालें, तिलहन और फल-सब्जियों का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने कहा कि सरकार, किसान और सेना तीनों मोर्चों पर पूरी तत्परता से जुटे हैं। इस समय देश के भंडार खाद्यान्न से भरे हैं और अगली फसल की भी व्यापक तैयारी हो चुकी है। 2023-24 में जहां कुल खाद्यान्न उत्पादन 3322.98 लाख टन था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 3474.42 लाख टन हो गया है। यह वृद्धि कृषि क्षेत्र में आई तकनीकी प्रगति, उन्नत बीज और अनुसंधान के चलते संभव हो पाई है।

1464.02 लाख टन हुआ उत्पादन

विशेष रूप से चावल और गेहूं के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष जहां चावल का उत्पादन 1378.25 लाख टन रहा था, वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 1464.02 लाख टन हो गया है। गेहूं का उत्पादन भी 1132.92 लाख टन से बढ़कर 1154.30 लाख टन हो गया है। इसी तरह, दालों का उत्पादन 242.46 लाख टन से बढ़कर 250.97 लाख टन तक पहुंच गया है। तिलहनों में भी सकारात्मक वृद्धि देखी गई है — यह आंकड़ा 396.69 लाख टन से बढ़कर 428.98 लाख टन तक पहुंच गया।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि फल और सब्जियों की उपलब्धता को लेकर देशवासियों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रालयों के अधिकारी और कर्मचारी 14 मई को रक्तदान कर देश सेवा में भी योगदान देंगे।

सरकार की यह नीति स्पष्ट है  

सैनिक सीमा पर मुस्तैद हैं, किसान खेतों में मेहनत कर रहे हैं और सरकार हर संकट का सामना करने को तैयार है। देश की खाद्य आपूर्ति प्रणाली मजबूत है और आवश्यक वस्तुओं का भरपूर भंडार सुनिश्चित किया जा चुका है। ऐसे में जनता से भी अपील है किसी भी तरह की अफवाह में न आएं. 

यह भी पढ़ें - Pakistan: चार हिस्सों में टूट सकता है पाकिस्तान, बस एक सटीक हमला चाहिए; जानें पाकिस्तान का कर्म-कांड

Shivraj Singh Chouhan india pakistan tension biggest food in india grain
Advertisment