Petrol-Diesel: देश में हुई पेट्रोल-डीजल की कमी है? इंडियन ऑयल ने लोगों को दिया ये अहम संदेश

Petrol-Diesel: भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई है. साथ ही देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगने की खबरें भी आ रही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Petrol-Diesel: भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई है. साथ ही देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगने की खबरें भी आ रही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Petrol-Diesel (freepik)

Petrol-Diesel: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगने की खबरें भी आ रही हैं. अब इन अटकलों में इंडियन ऑयल ने खुलासा किया है और कहा है कि देश में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, इसलिए घबराहट में आकर पेट्रोल और डीजल की खरीदारी करने से बचें. आइये आपको इस बारे में अधिक जानकारी बताते हैं...

Advertisment

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ये कहा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कहा है कि इंडियन ऑयल के पास देशभर में ईंधन का स्टॉक पर्याप्त है और हमारे सप्लाई प्लांट सुचारु रूप से चल रहे हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी उपलब्ध है. IOCL ने ये भी कहा है कि वे शांत रहें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे और सभी को बिना किसी परेशानी के  पेट्रोल-डीजल मिल सके.

इन राज्यों में हो रही है तेल की खरीदारी

बता दें कि पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में सबसे ज्यादा तेल की खरीदारी की गई है. 08-09 मई की रात को पाकिस्तान की सेना ने भारत की पश्चिमी सीमा पर कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान

बुधवार रात 7 मई को पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. यह दो सप्ताह पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए शुरू किया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया, वहीं पाकिस्तान बौखलाहट में एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है.

Petrol-Diesel Price Cut Petrol Diesel Entry of petrol-diesel Inflation & Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel free world expensive petrol-diesel
      
Advertisment