India-Pakistan Tension : पाकिस्तान ने रात में हिंदुस्तान के इन राज्यों को बनाया निशाना, भारत ने सिखाया सबक

India-Pakistan Tension : पाक सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना कई ड्रॉन मार गिराया. वहीं, पाकिस्तान ने सांबा और अखनूर में भारी गोलीबारी की है. सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जम्मू को ब्लैक आउट कर दिया है.

India-Pakistan Tension : पाक सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना कई ड्रॉन मार गिराया. वहीं, पाकिस्तान ने सांबा और अखनूर में भारी गोलीबारी की है. सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जम्मू को ब्लैक आउट कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
india pakistan air fight

india pakistan air fight Photograph: (News Nation)

India-Pakistan Tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है और वह बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के तीन राज्यों को निशाना बनाने का प्रयास किया. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉन से हमला किया. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया.

Advertisment

भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को किया नाकाम

पाक सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना कई ड्रॉन मार गिराया. वहीं, पाकिस्तान ने सांबा और अखनूर में भारी गोलीबारी की है. सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जम्मू को ब्लैक आउट कर दिया है. जम्मू के अलावा पंजाब, और राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों को भी ब्लैकआउट किया गया है. सरकार ने ब्लैकआउट के साथ जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी बंद कर दी है. सरकार और प्रशासन ने लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है. इसके अलावा लोगों को एनडीएमए और सरकार की तरफ से जारी एसओपी का अनुपालन करने को कहा गया है. सेना ने जम्मू एयरपोर्ट पर किए गए स्वार्म ड्रोन हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. 

india pakistan tension India-Pakistan India Pakistan War India Pakistan Tension Pakistan india pakistan tensions India Pakistan War news India-Pakistan tensions in Kashmir
      
Advertisment