/newsnation/media/media_files/2025/05/08/BQtXYeefz4bm9bs2epFO.jpg)
india pakistan air fight Photograph: (News Nation)
India-Pakistan Tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है और वह बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के तीन राज्यों को निशाना बनाने का प्रयास किया. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉन से हमला किया. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया.
#WATCH | Explosions can be heard as Indian air defence intercepts Pakistani drones in Udhampur, Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Visuals deferred by unspecified time.
Viewers note that the red light in the sky is the ignition of the ammunition cap from an anti-drone gun, and the explosion… pic.twitter.com/xDtfkudpdd
भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को किया नाकाम
पाक सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना कई ड्रॉन मार गिराया. वहीं, पाकिस्तान ने सांबा और अखनूर में भारी गोलीबारी की है. सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जम्मू को ब्लैक आउट कर दिया है. जम्मू के अलावा पंजाब, और राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों को भी ब्लैकआउट किया गया है. सरकार ने ब्लैकआउट के साथ जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी बंद कर दी है. सरकार और प्रशासन ने लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है. इसके अलावा लोगों को एनडीएमए और सरकार की तरफ से जारी एसओपी का अनुपालन करने को कहा गया है. सेना ने जम्मू एयरपोर्ट पर किए गए स्वार्म ड्रोन हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है.
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@ANI) May 8, 2025