India Pakistan tension
India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और उसके सैन्य ठिकानों को तबाह करके ऐसा विध्वंस बचाया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया.
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को भारत ने सबसे कड़ी चेतावनी दे दी है. भारत ने कहा है कि सीज फायर तोड़ा तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. भारतीय सेना की इस चेतावनी का मतलब साफ है कि अगर पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ने की हिमाकत की या फिर भारत के खिलाफ कोई भी नापाक साजिश रचने की कोशिश की तो अबकी बार उनका मटियामेट होना तय है. भारत की सेना अब वक्त नहीं गंवाएगी बल्कि पाकिस्तान पर सीधा प्रहार किया जाएगा. पाकिस्तान पर ऐसा हमला होगा कि उसका नामोनिशान मिट जाएगा.
पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और उसके सैन्य ठिकानों को तबाह करके ऐसा विध्वंस बचाया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. भारतीय सेना का रौद्र रूप देखकर पाकिस्तान सीज फायर की गुहार लगाने लगा. रहम की भीख मांगने लगा और भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए एक्शन को रोक दिया. लेकिन धोखेबाज पाकिस्तान भला अपनी जालबाजी कैसे छोड़ देता. उसने कुछ ही घंटों में सीज फायर तोड़कर फिर से ड्रोन हमले शुरू कर दिए. पाकिस्तान की इस धोखेबाजी पर भारत ने करारा पलटवार किया और उसके हमलों को नाकाम किया और साथ ही सबसे सख्त चेतावनी दे दी है.