Nuclear Weapons by Country: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता कैंसिल करने समेत पांच बड़े कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान की नींद उड़नी तय है.
किसके पास कितने परमाणु बम
वहीं, पाकिस्तान सरकार ने भारत द्वारा उनके खिलाफ कोई भी कदम उठाए जाने पर कड़ा जवाब देने की चेतावनी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है और युद्ध की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. अगर दोनों दोनों के बीच युद्ध होता है हालात क्या होंगे. इस बीच सवाल यह भी उठता है कि किस देश के पास कितन परमाणु हैं और इस मामले में भारत की क्या क्षमता है. दुनिया में केवल 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से दो देश ऐसे हैं, जिनके पास कुल परमाणु हथियारों का 90 प्रतिशत हिस्सा है.
रूस
इस क्रम में रूस की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा इसी देश के पास हैं. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की स्टडी के अनुसार रूस के पास कुल 5,449 परमाणु हथियार हैं.
अमेरिका
परमाणु हथियारों के गिनती में अमेरिका का स्थान दूसरा है. अमेरिका के पास परमाणु हथियारों का विशाल भंडार है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की स्टडी के अनुसार अमेरिका के पास 5,277 परमाणु हथियार हैं.
चीन
परमाणु हथियारों की बात करें तो रूस और अमेरिका के बाद तीसरा स्थान है. चीन के पास भी परमाणु हथियारों का बड़ा भंडार है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अनुसार चीन के पास 600 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं.
फ्रांस
फ्रांस की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े परमाणु हथियारों वाले देश के दौर पर की जाती है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स् के अनुसार फ्रांस के पास कुल हथियारों की संख्या 290 है.
यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम दुनिया का ऐसा पांचवां सबसे बड़ा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणुओं की संख्या है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम के पास परमाणु हथियारों की संख्या 225 से ज्यादा है.
भारत
परमाणु हथियारों की गिनती में भारत की गिनती छठवें देश की है. भारत के परमाणु शक्ति संपन्न देश है. भारत के पास परमाणु हथियारों का विशाल भंडार है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अनुसार भारत के पास 180 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान दुनिया का ऐसा सातवां देश है, जिसके पास कई परमाणु बम हैं. पाकिस्तान के पास भारत के मुकाबले परमाणु हथियारों की संख्या कम है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों की संख्या 170 के आसपास है.