India-Pakistan Tension: भारत के 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, 14 तारीख तक नहीं उड़ेगी फ्लाइट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने इसके लिए नोटम (NOTAM) जारी किया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने इसके लिए नोटम (NOTAM) जारी किया

author-image
Mohit Saxena
New Update

पाकिस्‍तान से जंग के भारत ने अपने एविएशन सेक्‍टर से जुड़ा एक अहम निर्णय लिया है. हवाई यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने इसके लिए नोटम (NOTAM) जारी किया. इसके तहत ऑपरेशनल कारणों से 9 से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक  उड़ान संचालन इन हवाई अड्डों पर बंद रहेगा. अधमपुर (जालंधर),अंबाला, अमृतसर, अवंतिपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कंडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला,पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई. 

india pakistan tension Operation Sindoor
      
Advertisment