ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पस्त किया. भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और उसके हमले की हर कोशिश को फेल कर दिया. इस ऑपरेशन में भारत ब्रह्मोस की ताकत का भी एहसास कराया. भारत ने 9 और 10 मई की रात डमी प्लेन ड्रोन और ब्रह्मोस से पाकिस्तान को कैसे दहलाया और पाकिस्तान का पूरा सिस्टम कैसे फेल हो गया वो इस रिपोर्ट में बताएंगे- 9 से 10 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में कयामत लेकर आई हिंद की सेनाओं ने ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तान कांप उठा.
भारत के रणनीतिक प्रहार ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी. पाकिस्तान के एयरबेस धधकने लगे. पाकिस्तान की एयरफोर्स पूरी तरह से लाचार और बेबस हो गई. भारत का हमला इतना सटीक था कि पाकिस्तान को संभलने और समझने का मौका तक नहीं मिला. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल्स का इस्तेमाल किया. सूत्रों के मुताबिक एक के बाद एक 15 ब्रह्मोस मिसाइल्स दागी गई, जिससे पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया गया, ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के सामने पाकिस्तान पूरी तरह से पस्त हो गया, जिन 11 बेसेस को टारगेट कर हिट किया गया, वहां हर तरफ तबाही और बर्बादी के निशान देखे गए.