India-Pakistan
India-Pakistan Conflict : बलोच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए कहा कि साउथ एशिया में एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है. इसने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावे को खारिज कर दिया है. ग्रुप ने खुद को आने वाले वक्त में इलाके की एक गतिशील और निर्णायक पार्टी करार दिया है. इसके अलावा बीएएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान सैन्य और खुफ़िया साइट्स को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले बलूचिस्तान में 51 से ज्यादा जगहों पर 71 हमले किए हैं. बीएलए ने कहा कि हम इस बात को मजबूती के साथ खारिज करते हैं कि बलोच राष्ट्रीय प्रतिरोध किसी राज्य या शक्ति का प्रतिनिधि हैं. बीएएलए ना तो मोहरा है और ना ही मूकदर्शक.
इलाके के मौजूदा और भविष्य के सैन्य राजनीतिक रणनायक गठन में हमारी अपनी सही जगह है और हम अपनी भूमिका के बारे में पूरी तरीके से सचेत हैं. बीएएलए ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए भ्रमक शांति बयानबाजी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. भारत को सीधे संबोधित करते हुए बीएलए ने कहा पाकिस्तान की तरफ से शांति युद्ध विराम और भाईचारे की हर बात महज एक धोखा जंग की रणनीति और एक अस्थाई चाल है. बीएलए ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया है. बीएलए के प्रवक्ता जियाद बलोच के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चरम पर रहा बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के लिए एक और मोर्चा खोल दिया.