समंदर में भारत ने एक बार फिर दिखाई ताकत, K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, जानें क्या हैं खूबियां

Intermediate-Range Ballistic Missile Test: भारत ने एक ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल का सीक्रेट टेस्ट किया है. इसकी खास बात है कि ये मिसाइल 3 हजार से भी अधिक किलोमीटर दूर तक टारगेट करने में सक्षम है.

Intermediate-Range Ballistic Missile Test: भारत ने एक ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल का सीक्रेट टेस्ट किया है. इसकी खास बात है कि ये मिसाइल 3 हजार से भी अधिक किलोमीटर दूर तक टारगेट करने में सक्षम है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
nuclear missile K-4

Intermediate-Range Ballistic Missile Test:  भारत ने बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर पावर वाली सबमरीन INS अरिघाट से K-4 नाम की एक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह मिसाइल 3,500 किलोमीटर की दूर टारगेट को ध्वस्त करने में सक्षम है. विशाखापत्तनम के तट से दूर 6,000 टन की INS अरिघाट से किए इस मिसाइल परीक्षण पर रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस सबमरीन को तीनों सेनाओं की स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड ऑपरेट किया करती हैं. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह मिसाइल सॉलिड-फ्यूल वाली K-4 थी. ये दो टन का न्यूक्लियर पेलोड ले जाने में सक्षम है. इस टेस्ट को भारत के न्यूक्लियर हथियारों के ट्रायड के समुद्री भाग को मजबूत करने को लेकर किया गया. इस टेस्ट में सामने आया कि असल में सभी तय टेक्निकल पैरामीटर और मिशन लक्ष्यों को पूरा करने को लेकर किया गया था. आपको बता दें कि बैलिस्टिक मिसाइलों, खासकर पनडुब्बियों से लॉन्च होने वाली मिसाइलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल स्टेटस हासिल को लेकर कई तरह के परिक्षण होते हैं. 

पानी के अंदर किए गए कई परीक्षण 

दो-स्टेज वाली K-4 मिसाइल का बीत वर्ष नवंबर में INS अरिघाट से पहली बार परीक्षण हुआ था। इससे पहले कई वर्षों में सबमर्सिबल पोंटून के आकार के पानी के अंदर के प्लेटफॉर्म से कई ट्रायल्स किए गए। INS अरिघाट जो देश की दूसरी न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन बताई जाती हैं। इसमें न्यूक्लियर-टिप वाली बैलिस्टिक मिसाइलें मौजूद हैं। बीते साल 29 अगस्त को कमीशन की गई थी।

Ballistic Missile
Advertisment