/newsnation/media/media_files/2025/12/07/shanghai-2025-12-07-16-22-10.jpg)
shanghai
India New Consulate: भारत के वाणिज्य दूतावास ने आज शंघाई के चांगनिंग ज़िले में बने डाउनिंग सेंटर में अपने नए दफ्तर का उद्घाटन किया. पुराने दफ्तर से यह बदलाव 32 साल बाद हुआ है. नया परिसर पहले से ज़्यादा बड़ा, आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
भारतीय राजदूत ने नई इमारत का उद्घाटन किया
उद्घाटन कार्यक्रम में चीन में भारत के राजदूत श्री प्रदीप कुमार रावत मुख्य अतिथि थे. करीब 400 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें कई देशों के राजनयिक, शंघाई प्रशासन के अधिकारी और शंघाई तथा पूर्वी चीन के कई शहरों में रहने वाले भारतीय शामिल थे.
नया दफ्तर पहले से दोगुना बड़ा और प्रभावशाली
नया वाणिज्य दूतावास दफ्तर डाउनिंग सेंटर की 6वीं मंज़िल पर 1,436.63 वर्ग मीटर में बनाया गया है, जो पुराने दफ्तर की तुलना में लगभग दोगुना बड़ा है. यहां सभी ज़रूरी सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. पासपोर्ट और वीज़ा से जुड़ा काम व्यापार और निवेश से जुड़ी मदद भी मिलेगी.प्रशासनिक काम एक ही मंज़िल पर उपलब्ध होंगे, जिससे लोगों को तेज़ और आसान सुविधा मिलेगी.
बेहतरीन और सुविधाजनक लोकेशन
नया कार्यालय होंगकियो गुबई क्षेत्र में है, जहां कई दूतावास और बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी स्थित हैं. यह जगह बड़े प्रवासी इलाके गुबई इंटरनेशनल कम्युनिटी के क़रीब है, जिससे भारतीय समुदाय और व्यापारियों को और सुविधा मिलेगी.
भारत की 'सबका साथ, सबका विकास' सोच का हिस्सा
वाणिज्य दूतावास के प्रमुख श्री प्रतीक माथुर ने कहा कि नया दफ्तर भारत की ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ की सोच को आगे बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि यह जगह भारतीय समुदाय और चीनी साझेदारों को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी.
भारत–चीन संबंधों में नई बढ़ोतरी
नया दफ्तर उस समय खुला है जब भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें दोबारा शुरू हुई हैं, व्यापार और निवेश बढ़ रहे हैं, और लोगों के बीच संपर्क फिर से मज़बूत हो रहा है. इस वजह से नई जगह और बड़ा स्पेस बेहद समय पर मिला है.
8 दिसंबर से नए दफ्तर में काम शुरू
भारत का वाणिज्य दूतावास शंघाई 8 दिसंबर 2025 से पूरा काम नए दफ्तर से करेगा. पुराना दफ्तर अब पूरी तरह बंद हो जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us