/newsnation/media/media_files/N1cteVZkcT0YD7njw4s9.jpg)
jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की तीखी आलोचना की है. उन्होने पाक को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला खराब पड़ोसी बताया है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है. आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा को लेकर आतंकवाद से निपटने के तरीके पर किसी बाहरी दबाव या सलाह को स्वीकार नहीं करने वाला है.
विदेश मंत्री के अनुसार, जब कोई पड़ोसी देश लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो भारत को अपने लोगों की रक्षा का पूरा हक है. हमारे के लिए जो कुछ जरूर होगा, वही करेंगे. आम हमसे ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि हम आपके साथ पानी साझा करें और हमारे देश में आप आतंकवाद को फैलाते रहें.
#WATCH | Tamil Nadu: On being asked about India's neighbourhood policy, EAM Dr S Jaishankar says, "... You can also have bad neighbours. Unfortunately, we do. When you have bad neighbours, if you look to the one to the west. If a country decides that it will deliberately,… pic.twitter.com/8w6dgDHLtc
— ANI (@ANI) January 2, 2026
आतंकवाद पर भारत की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री ने इस बात को साफ कर दिया है कि आतंकवाद पर भारत की प्रतिक्रिया क्या होगी. ये फैसला सिर्फ भारत ही कर सकता है. उन्होने आगे कहा कि हम अपने अधिकार का उपयोग कैसे करना है. इसका फैसला हम करेंगे. कोई हमें ये नहीं बता सकता है हमें क्या करना चाहिए. अपनी सुरक्षा को जो जरूरी होगा. वह हम करेंगे.
अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार
पाकिस्तान का नाम लिए बिना एस.जयशंकर ने कहा कि कई देशों को कठिन पड़ोसियों का सामना करना पड़ता है. मगर भारत के हालात इ​सलिए अधिक गंभीर है क्योंकि आतंकवाद को वहां राज्य की नीति की तरह उपयोग किया गया है. अगर कोई देश जानबूझकर और लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देता है. हमारे पास अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हम उस अधिकार का उपयोग करेंगे.
दोनों बातों को साथ लेकर नहीं चला जा सकता
उन्होंने सीमा पार आतंकवाद को पानी के बंटवारे से कनेक्ट किया. जयशंकर ने कहा कि भारत ने दशकों पहले पानी को साझा किया है. मगर अब ऐसे समझौते अच्छे पड़ोसी संबंधों पर टिके हैं. उन्होंने कहा कि अगर दशकों तक आतंकवाद चलता रहा तो अच्छे पड़ोसी वाले रिश्ते नहीं रह सकते. अगर अच्छे रिश्ते नहीं होंगे, तो उनका लाभ भी नहीं मिलने वाला. आप ये नहीं कह सकते कि ‘हमसे पानी भी साझा करो और हम आतंकवाद भी करते रहेंगे.’ दोनों बातों को साथ लेकर नहीं चला जा सकता है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के संबंध अप्रैल 2025 में उस समय बिगड़ गए थे,जब पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कई पर्यटकों का बेरहमी से कत्ल कर दिया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us