Operation Sindoor: China और Turkey की Media को भारत ने कैसे मजा चखाया

भारत ने चीन और तुर्की के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के एक्स-अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. साथ ही तुर्की के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है.

भारत ने चीन और तुर्की के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के एक्स-अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. साथ ही तुर्की के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी सरकार के माउथ पीस ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. आरोप है कि ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय सेना को लेकर झूठे और भ्रामक दावे किए थे.

Advertisment

ग्लोबल टाइम्स के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार ने चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के एक्स अकाउंट पर भी शिकंजा कस दिया है. सरकार का कहना है कि शिन्हुआ भारत विरोधी पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा फैलाने में शामिल था.

इतना ही नहीं, तुर्की की सरकारी मीडिया संस्था ‘टीआरटी वर्ल्ड’ का एक्स अकाउंट भी सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते टकराव के दौरान टीआरटी वर्ल्ड खुलकर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा था और उसकी रिपोर्टिंग भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रही थी. सरकार के इन कदमों को देश की सुरक्षा और गलत सूचना के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है.

Operation Sindoor Operation Sindoor Video Operation Sindoor news
      
Advertisment