India First Hydrogen Water Taxi: भारत की पहली हाइड्रोजन-पावर्ड वॉटर टैक्सी वाराणसी में लॉन्च, जानें रूट, किराया और फीचर्स

India First Hydrogen Water Taxi: वाराणसी में भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन-संचालित वॉटर टैक्सी सेवा की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नमो घाट से इसे लॉन्च किया.

India First Hydrogen Water Taxi: वाराणसी में भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन-संचालित वॉटर टैक्सी सेवा की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नमो घाट से इसे लॉन्च किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
India's first hydrogen water taxi

हाइड्रोजन वॉटर टैक्सी Photograph: (X/@IndianInfoGuid)

India First Hydrogen Water Taxi: भारत ने ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाराणसी में पहली स्वदेशी हाइड्रोजन-पावर्ड वॉटर टैक्सी सेवा लॉन्च की है. केंद्रीय पोत, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 10 दिसंबर 2025 को नमो घाट से इस सेवा की शुरुआत की. फिलहाल यह वॉटर टैक्सी नमो घाट से रविदास घाट के बीच चलेगी, जबकि भविष्य में इसे अस्सी घाट और मार्कंडेय धाम तक बढ़ाने की योजना है.

Advertisment

इन सुविधाओं लैस है वॉटर टैक्सी

यह वॉटर टैक्सी कोचीन शिपयार्ड में निर्मित की गई है और इसमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक–हाइड्रोजन इंजन लगाया गया है, जो जीरो एयर और ध्वनि प्रदूषण के साथ संचालन की क्षमता रखता है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें पांच हाइड्रोजन सिलेंडर लगे हैं. जहाज में 3 किलोवॉट के सोलर पैनल भी लगाए गए हैं, जो अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करते हैं. टैक्सी में 50 यात्रियों के बैठने की कैपेसिटी है और इसमें CCTV निगरानी, बायो-टॉयलेट और शाकाहारी रिफ्रेशमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह पर डे लगभग 7–8 राउंड ट्रिप मारेगी. 

क्या होगा किराया और टाइमिंग? 

वर्तमान में एक ओर का टिकट लगभग 500 रुपये पर पैसेंजर तय किया गया है. सर्विस सुबह से शाम तक चलती है और हर 1.5 से 2 घंटे के अंतराल पर वॉटर टैक्सी उपलब्ध रहती है. फिलहाल यात्री नमो घाट और रविदास घाट से सवार हो सकते हैं. आगे चलकर अन्य घाटों को जोड़ने की योजना है.

गति को लेकर रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट में जहाज की गति 12,038 किमी/घंटा बताई गई है, जो तकनीकी रूप से संभव नहीं है और संभवतः एक त्रुटि है. हाइड्रोजन वॉटर टैक्सियों की सामान्य परिचालन गति जलमार्गों में नियंत्रित होती है और सुरक्षित सीमा के भीतर रहती है.

अब ये जाने लेते हैं कि कैसे टिकट बुक करेंगे? 

  • वॉटर टैक्सी की बुकिंग कुछ स्टेप्स में पूरी की जा सकती है:
  • वाराणसी के विश्वसनीय बोट-बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर सेवा का टाइम स्लॉट देखें.
  • जश्ना/जलसा क्रूज़ लाइन जैसे स्थानीय ऑपरेटरों से फोन या व्हाट्सऐप पर बुकिंग कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन भुगतान कर पुष्टि संदेश सुरक्षित रखें, जिसे घाट पर टिकट काउंटर पर दिखाना होगा.
  • इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भविष्य में समर्पित बुकिंग पोर्टल उपलब्ध कराया जा सकता है.

क्या कोई रियायत उपलब्ध है?

अब तक वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों या दिव्यांग यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार की विशेष छूट की घोषणा नहीं की गई है. यात्रियों को समान रूप से 500 रुपये किराया देना होगा. किसी संभावित रियायत के लिए सीधे नमो घाट टिकट काउंटर पर जानकारी ली जा सकती है.

ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा

यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ और स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट उदाहरण है. सरकार का लक्ष्य देश के प्रमुख जलमार्गों पर पर्यावरण-अनुकूल यातायात साधनों को बढ़ावा देना है. वाराणसी में शुरू हुई यह सेवा आने वाले समय में अन्य शहरों और नदी मार्गों के लिए भी मिसाल बन सकती है.

ये भी पढ़ें- पनडुब्बी रोधी जहाज INS माहे को क्यों कहा जाता है 'साइलेंट हंटर', जो समंदर में दुश्मन के लिए बन जाएगा काल

Advertisment