Bangladesh: हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने जताई नाराजगी, यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफलता का लगाया आरोप

बांग्लादेश में एक हिंदू नेता का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

बांग्लादेश में एक हिंदू नेता का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
randhir jaiswal

randhir jaiswal (ani)

बांग्लादेश में एक हिंदू नेता का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इस दौरान उत्तरी बांग्लादेश में एक प्रमुख हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और हत्या की घटना सामने आई है. इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी निंदा की है और गहरा दुख जताया है. भारत ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. 

Advertisment

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी हुआ बयान

बांग्लादेश में इस घटना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'हमें बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और उनकी नृशंस हत्या पर दुख है.' उन्होंने आगे लिखा, 'हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के पैटर्न को दर्शाता है. वहीं पिछली कई घटनाओं के अपराधी दंड मिलने के बजाय बचकर घूमते नजर आ रहे हैं. वे इस घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने अंतरिम सरकार को याद दिलाया कि वह बिना किसी बहाने या भेदभाव के हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा निभाएं.' 

हिंदू नेता की पीटकर हत्या

बीते दिनों बांग्लादेश में दिनाजपुर जिले में हिंदू नेता भाबेश चंद्र का अपहरण कर लिया गया था. उनकी बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. भाबेश चंद्र अपने क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक खास नेता थे. वह बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे. 

भबेश का उनके घर से अपहरण कर लिया

उनकी पत्नी शांतना राय के अनुसार, गुरुवार को चार लोग दो मोटरसाइकिलों से आए और भबेश का उनके घर  से अपहरण कर लिया. कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने हमलावरों को भबेश को नरबारी गांव ले जाते देखा. यहां पर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. 

newsnation Newsnationlatestnews india bangaladesh relation Yunus government
      
Advertisment