India-EU Trade Deal: भारत और EU के बीच हो गई सुपर डील, ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ लगी मुहर

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के लिए आज (27 जनवरी) का दिन बेहद ऐतिहासिक है. बता दें कि लगभग 19 सालों की मेहनत के बाद आज दोनों पक्षों के बीच फ्री ट्रेड डील हुई है.

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के लिए आज (27 जनवरी) का दिन बेहद ऐतिहासिक है. बता दें कि लगभग 19 सालों की मेहनत के बाद आज दोनों पक्षों के बीच फ्री ट्रेड डील हुई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
India-eu-trade-deal

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति बन गई है. आज यानी 27 जनवरी को 16वें भारत-EU समिट के दौरान भारत और EU के नेताओं ने इस महत्वपूर्ण समझौते का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यापार समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि का एक ब्लूप्रिंट है.

Advertisment

निवेश, व्यापार और वैश्विक सप्लाई चेन को मिलेगी मजबूती

इस डील से निवेश बढ़ेगा, नई इनोवेशन पार्टनरशिप बनेंगी और वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन मजबूत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “मदर ऑफ आल डील्स” कहा है और बताया कि यह समझौता वैश्विक GDP का लगभग 25% और ग्लोबल ट्रेड का करीब एक-तिहाई हिस्सा कवर करता है. उन्होंने कहा कि यह भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का भी पूरक है.

FTA के तहत फायदे

FTA के तहत यूरोपीय कारों जैसे BMW और मर्सिडीज पर लगने वाला टैक्स 110% से घटाकर 10% किया जाएगा. इसके अलावा यूरोप से आयात होने वाली शराब और वाइन पर भी टैक्स कम हो जाएगी. इससे विनिर्माण क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और व्यापार में वृद्धि होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत और यूरोपीय देशों के बीच भरोसा और साझेदारी को और मजबूत करेगा. यह न केवल व्यापार, बल्कि लोकतंत्र और रूल ऑफ लॉ के प्रति साझा प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. यूरोपीय यूनियन भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, और लंबे समय से दोनों पक्ष इस FTA पर बातचीत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- 'ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत बहुत बड़े अवसरों की धरती', गोवा में इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

national news India EU Trade
Advertisment