/newsnation/media/media_files/2025/05/07/JA0LSbKHJl3KiAUHMqcH.jpg)
Operation Sindoor Photograph: (News Nation)
Operation Sindoor : भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सेना ने मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया. इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरीदके भी शामिल है. यह वही मुरीदके हैं, जहां लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर है. इस हेडक्वार्टर को बनाने के लिए ओसामा बिन लादेन ने एक करोड़ रुपए की राशि दान दी थी.
कसाब समेत मुंबई हमले के सभी आतंकियों को यहां दी गई ट्रेनिंग
मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा हेडक्वार्टर की लोकेशन की बात करें तो यह लाहौर से करीब 33 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक ग्रांड ट्रंक रोड पर स्थित है. इसको मरकज-ए-तैयबा भी कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परिसर में लश्कर हेडक्वार्टर के अलावा एक मस्जिद और गेस्ट हाउस भी है. इसके अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 2008 मुंबई टेरर अटैक के सभी दोषियों को भी यहीं ट्रेनिंग दी थी, जिनमें अजमल कसाब भी शामिल था. एक रिपोर्ट के अनुसार यह लोकेशन जैश के बहावलपुर हेडक्वार्टर की तरह ही लश्कर-ए-तैयबा का वैचारिक, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल सेंटर भी है. यहां पर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान से युवाओं की खेप लाई जाती है और उन्हें आतंकी अभियानों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी ठिकाना
पाकिस्तान में यह आतंकी ठिकाना (200 एकड़ क्षेत्रफल) दुनिया का सबसे बड़ा ठिकाना माना जाता है, जिसको 1980 के दशक में स्थापित किया गया था. हाफिज सईद ने आईएसआई की मदद से फंड किया गया था.