संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को I.N.D.I.A. ब्लॉक की पार्टियों ने एक मीटिंग की. यह बैठक ऑनलाइन हुई. कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, राजद, सपा, एनसीपी-एसपी, शिवसेना (यूबीटी), झामुमो माकपा, भाकपा, भाकपा-माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल और केरल कांग्रेस समेत 24 दलों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि संसद में वे एकजुट रहने की कोशिश करेंगे. इसके साथ सरकार से तीखे सवाल करेंगे. संसद में कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा.
कांग्रेस ने संसद में जम्मू-कश्मीर को दोबार से राज्य बनाने, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, देश की सुरक्षा और अहमदाबाद विमान हादसे जैसे मुद्दों उठाने की बात कही है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के अनुसार, इस बात पर चिंता जताई गई है कि पहलगाम हमले के आतंकी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए. PM मोदी को विपक्ष के मामलों का जवाब देने होगा.