Pahalgam Attack के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई, कई पाक यूट्यूब चैनल किए बैन

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Syyed Aamir Husain & Mohit Sharma
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी की खबर

पीएम नरेंद्र मोदी की खबर Photograph: (Social Media)

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. इस क्रम में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्र ने यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ झूठे भ्रामक बयानबाजी और फेक न्यूज प्रसारित करने को लेकर यह फैसला लिया है.

Advertisment

सरकार ने इसलिए लिया यह फैसला

सरकारी सूत्र के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स में DAWN NEWS, IRSHAD BHATTI, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, RAFTAAR, GEO NEWS, GNN, RAZI NAAMA जैसे पाकिस्तान के काफी चर्चित यूट्यूब चैनल शामिल हैं जिनपर रोक लगा दी गई है.

Pak Youtube Channel Ban
Pak Youtube Channel Ban Photograph: (Social Media)

भारत ने उठाए बड़े कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकवादियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. आतंकवादियों ने यहां लोगों से उनका धर्म पूछ-पूछ कर उनकी हत्या की. यहां तक कि हिंदू और मुस्लिम की पहचान करने के लिए आतंकवादियों ने लोगों को कलमा भी पढ़ने को दिया.  इस बीच उन्होंने कलमा न पढ़ पाने वाले लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के खिलाफ भारत में लोगों को गुस्सा फूट रहा है. वहीं,  केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल समझौता कैंसिल कर दिया है और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के वीडियो कंटेंट पर भी गिरी गाज

झूठी खबरें और फाल्स प्रोपेगेंडा में सिर्फ आम youtuber ही नहीं बल्कि क्रिकेटर शोएब अख्तर के विडिओ कंटेंट पर भी रोक लगाईं गई है जो लगातार पहलगाम आतंकी हमले पर आवाज उठा रहे हैं जिसको देखते हुए गृहमंत्रालय ने सख़्ती से इन यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन किया है.

PM modi jammu-kashmir Pahalgam Attack
      
Advertisment