पाकिस्तान से 183 भारतीय मछुआरों के वतन वापसी की प्रक्रिया हुई तेज

नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक माध्यमों से एक दूसरे की हिरासत में बंद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूची को आदान प्रदान किया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

arrest

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान की हिरासत से मुछआरों की जल्द रिहाई की अपील की है. इसके साथ नौकाओं समेत नागरिक कैदियों और लापता भारतीय रक्षा कर्मियों को भी रिहाई की अपील की है. सभी को जल्द वतन वापसी की इजाजत देने को कहा गया है. दोनों देशों की ओर से नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक माध्यमों से एक  दूसरे की हिरासत में बंद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान प्रदान किया गया. इसके बाद विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान से उन 183 भारतीय मछुआरों और नागरिक कैदियों की रिहाई की जाए. उनकी स्वदेश वापसी में तेज प्रक्रिया की जाए. 

Advertisment

मछुआरों को तुरंत राजनयिक पहुंच दें

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह उसकी हिरासत में मौजूद 18 नागरिक कैदियों और मछुआरों को तुरंत राजनयिक पहुंच दें. इसके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं. उन्हें अब तक राजनयिक पहुंच प्रदान नहीं की गई है. पाकिस्तान से अपील की गई है कि वह सभी भारतीय और भारतीय माने जाने वाले नागरिक कैदियों और मछुआरों की सुरक्षा तय करे,जब तक उनकी वतन वापसी न हो सके. 

द्विपक्षीय कॉन्सुलर एक्सेस समझौता 2008 के प्रावधानों के तहत ऐसी सूचियों का अदान-प्रदान हर वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को होता है. भारत ने अपनी हिरासत में 381 नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों के नामों को शेयर किया है. इसी तरह से पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 49 नागरिक कैदियों और 217 मछुआरों के नामों को शेयर किया. इस सूची में अधिकतर भारतीय हैं.

Newsnationlatestnews newsnation pakistan newsnation.in Fisherman
      
Advertisment