India Air Strike Video
India Air Strike Video : भारतीय सेना ने हवाई हमला कर पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसमें 90 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया है.
India Air Strike Video : भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार देर रात आतंक के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक का वीडियो सामने है. भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जारी किया है. वीडियो में आप पीओके और पाकिस्तान में तबाह किए गए आतंकी ठिकानों को धूल में मिलते देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने इस हवाई हमला कर पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसमें 90 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया है.
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, PoK में #OperationSindoor के तहत लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची का सारांश-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज़ सैयदना बिलाल