/newsnation/media/media_files/2025/08/13/independence-day-celebration-2025-08-13-15-19-38.jpg)
15 अगस्त को आजादी का जश्न क्यों नहीं मनाता पाकिस्तान Photograph: (Social Media)
Independence Day 2025: अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान को आजादी मिली थी. दोनों देशों को आजादी मिली 79 साल हो गए. भारत और पाकिस्तान को एक ही दिन आजादी मिली थी. लेकिन दोनों देश एक ही दिन आजादी का जश्न नहीं मनाते. क्योंकि भारत जहां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है तो पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कि दोनों देश अलग-अलग दिन अपना स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं.
ब्रिटेन ने तय की थी आजादी की तारीख
बता दें कि भारत को आजाद करने की तारीख अंग्रेजों ने ही तय की थी. दरअसल, फरवरी 1947 में ब्रिटेन के पीएम क्लेमेंट एटली ने लॉर्ड लुई माउंटबेटन को इंडिया का अंतिम आखिरी वायसराय नियुक्त किया. इसके साथ ही उन्हें आदेश किया कि 30 जून 1948 तक भारत को आजाद कर दिया जाए और सत्ता भारतीय नेताओं को सौंप दी जाए. लेकिन सभी देश में सांप्रदायिक दंगे हो गए. जिसके चलते माउंटबेटन ने आजादी की तारीख को घटाकर अगस्त 1947 में कर दिया. जिसका जिक्र 18 जुलाई 1947 को पारित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम में किया गया था.
जिसमें लिखा गया था कि 15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान, दो स्वतंत्र डोमिनियन के रूप में दुनिका के नक्शे पर उभरेंगे. दोनों देशों की सीमाओं का एलान 17 अगस्त को किया जाना था. भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनने की वजह भी माउंटबेटन ने बताई. उन्होंने बताया था कि ये जापान के आत्मसमर्पण की दूसरी वर्षगांठ थी. दरअसल, भारत की आजादी से दो साल पहले यानी 15 अगस्त 1945 दक्षिण-पूर्व एशिया में मित्र देशों की ओर से जापानी सेना ने आत्मसमर्पण किया था.
दोनों देशों को एक ही दिन मिली आजादी
बता दें कि दोनों देशों को एक ही दिन यानी 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिली थी. पाकिस्तान के पहले डाक टिकट और मोहम्मद अली जिन्ना के पहले संबोधन में भी आजादी की तारीख का जिक्र 15 अगस्त 1947 का ही किया गया था. तब जिन्ना ने कहा था कि, '15 अगस्त पाकिस्तान का जन्मदिन है.' लेकिन दोनों देशों के बीच सत्ता हस्तांतरण का समय अलग था. दरअसल, माउंटबेटन ने 14 अगस्त 1947 को सुबह कराची में पाकिस्तान को सत्ता सौंपी और वे उसी शाम दिल्ली वापस आ गए थे. उसके बाद आधी रात को भारत को सत्ता हस्तांतरित की गई. यही वजह है कि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत, जानिए