ऑपरेशन सिंदूर, GST में बदलाव से लेकर महिला शक्ति तक, PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. इस बीच उन्होंने देश हर वर्ग को छूने की कोशिश की. आइए जानते हैं उनके संबोधन की खास झलकियां.

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. इस बीच उन्होंने देश हर वर्ग को छूने की कोशिश की. आइए जानते हैं उनके संबोधन की खास झलकियां.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi independence day

pm modi Photograph: (social media)

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर सेना पर गर्व किया. वहीं महिला शक्ति का गुणगान किया. उन्होंने किसानों की समृद्धी पर चर्चा की. इसके साथ युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर का ऐलान किया. वहीं आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी में अहम बदलाव की बात की. पीएम ने व्यापार को लेकर भी भारत की स्थिति का आम जनता के  सामने रखा है. इसके साथ उन्होंने आने वाले समय में देश के विकास की कई परियोजनाओं के बारे में चर्चा की. आइए जानते हैं पीएम मोदी की 10 अहम बातें जिसने पूरे देश को बेहतर कल की आस दिलाई है.      

1. ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को स्लयूट करने का मौका मिला: पीएम मोदी 

Advertisment

प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. केंद्र और राज्य सरकार व्यवस्था   को सुधारने में लगी हैं. आज हमें बहुत गर्व हो रहा है. लाल की प्रचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीरों   को स्लयूट करने का मौका मिला. हमारी सेना ने वह करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा. 22 तारीख के बाद सेना को हमले खुली छूट दी.  हमारी सेना ने वह करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था.  

2.  हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हम आतंक को और आतंकी  को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें किसी तरह का फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को   अब हम सहेंगे नहीं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से जारी है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.

3 .मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने कारखाना लगाने की योजना 50-60 साल पहले आई. मगर ये फाइलें अटक गईं, लटक गई और भटक गई. 50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा. छह यूनिट बन गई हैं और चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी मिल चुकी है. इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में  बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब जानते हैं कि एनर्जी के  लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए हमें लाखों करोड़ों रुपयों खर्च करने पड़ते हैं. हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. 11 वर्ष में सोलर एनर्जी 30 गुना तक बढ़ी है.  

4. हम अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे, नेशनल डीप वाट मिशन जल्द होगा शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के कारण कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की  ओर जा रहे हैं. नेशनल डीप वाट मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हुआ है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे.  

5. जीएसटी की दरों की समीक्षा होगी 

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के​ लिए टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली पर बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलेगा.    समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लाएंगे.  सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें को कम किया जाएगा. 

6. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने को लेकर हमें बेहतर होना है. यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से यह कहना चाहता हूं कि आइए,   ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है. भारत हम सबका है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है. आने वाला युग EV का है. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. हमें प्रॉडक्शन की लागत को कम करना होगा.

7. संकल्प के लिए समर्पित होने का मौका है: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लेकर कारोबार कर रहे हैं. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की अहमियत है. हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते हैं. ये आगे बढ़ने का बड़ा अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का मौका है. जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. 

8. पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की. यह योजना एक लाख करोड़ रुपए की बताई गई है. निजी क्षेत्र में रोजगार पाने वाले 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. योजना आज    15 अगस्त से ही लागू हो रही है.

9. RSS दुनिया का सबसे बड़ा NGO, 100 साल की है गौरवपूर्ण सेवा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जमकर सराहा. उन्होंने आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया है. पीएम के अनुसार, आरएसएस की 100 साल की गौरवपूर्ण सेवा है. इस सेवा पर देश को गर्व है. यह राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है.

10. भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है: पीएम मोदी 

आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है. बढ़ती इकॉनामी की लाभार्थी हमारी नारी हैं, लेकिन इसे गति देने हमारी नारी शक्ति का अहम योगदान है. हर सेक्टर में हमारी नारी शक्ति छाई हुई है. खेल के मैदान में छाई हुई हैं. आज गर्व के साथ नारी कंधे से कंधा मिलकर चल रही हैं. हमने तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाने की प्रण लिया था. अब तक दो करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. व्यवस्थाएं बदल रही हैं. आज भारत चावल, गेहूं और सब्जियों के उत्पादन में दूसरे पायदान पर है. पीएम किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा हो, हर  तरह से किसानों को सक्षम बनाया जा रहा है. 

PM modi Independence Day 2025 Independence Day 2025 special
Advertisment