Imran Masood on Waqf Act: वक्फ कानून पर इमरान मसूद ने दी धमकी, बोला- 'एक घंटे में कर देंगे इलाज'

Imran Masood on Waqf Act: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नए वक्फ कानून को लेकर कहा कि हम आए तो एक घंटे में इसका इलाज कर देंगे. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है.

Imran Masood on Waqf Act: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नए वक्फ कानून को लेकर कहा कि हम आए तो एक घंटे में इसका इलाज कर देंगे. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Imran Masood on Waqf Act: देशभर में लागू हो चुके नए वक्फ कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. इस कानून को लेकर कांग्रेस भी हमलावर बनी हुई है. इस बीच यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के एक बयान से हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, इमरान मसूद ने हैदराबाद की एक बैठक में वक्फ कानून को लेकर कहा कि मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे, कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाओगे.

Advertisment

इमरान मसूद ने कहा कि दुआ कीजिए कि हम लोग आ जाएं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन घंटे भर के अंदर इसका इलाज भी करना जानते हैं. इमरान मसूद के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. इसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अब सफाई दी है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि, 'धारा- 25 और धारा 26 में जो हमारे अधिकार है उनको कुचलने का काम किया है जिसे लेकर मैंने कहा कि ये लड़ाई मुसलमान की नहीं ये संविधान के ऊपर हमला है. हम इसको नाकाम कर देंगे और संसद में आकर इसे खत्म कर देंगे.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है ये लोकतांत्रिक तरीका है.

congress Saharanpur IMRAN MASOOD Congress MP Waqf act
Advertisment