Weather Update: पूरे उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का असर, अगले दो दिनों में और तापमान गिरने की उम्मीद

Weather Update: राजधानी में बारिश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 

Weather Update: राजधानी में बारिश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
UP WINTER alert

WINTER

पहाड़ी राज्यों में बीते दिनों बर्फबारी और बारिश का असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई दिया. इसकी वजह से ठंड बढ़ चुकी है. पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. 

Advertisment

कश्मीर घाटी में शून्य के नीचे तापमान 

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हिमपात हो रहा है. यहां पर कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है. पूरी कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यह कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  Christmas Day 2024: देश भर में क्रिसमस का जश्न, बाजारों में रौनक, रोशनी से जगमगाए चर्च, देखें वीडियो

राजधानी ठंड से ठिठुरी 

श्रीनगर में पारा माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मगर जम्मू में तापमान में कम गिरावट देखी गई है. यहां पर लोग राहत महूसस कर रहे हैं. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो मंगलवार को यहां पर न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यहां पर बीते दो दिनों से धूप नहीं निकल रही है. चारों तरफ कोहरा देखा जा रहा है. 

कई जगह हिमपात, यातायात ठप 

हिमाचल और शिमाल के साथ कई क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर हिमपात हुआ. इसके कारण तीन एनएच समेत 226 सड़कें पर यातायात प्रभावित रहा. शिमला में हवाई सेवाएं बंद रहीं. यहां पर तीन इंच हिमपात हुआ. बताया जा रहा है कि इलाके में बारिश का अनुमान है. 

newsnation Weather Update Weather Forcast Today weather forcast winter Delhi weather forcast Newsnationlatestnews
      
Advertisment