Weather News: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, बिहार और झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करके बताया कि दिल्ली, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का सामना करेंगे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो रात से बारिश हो रही है.
Weather News: इन राज्यों में होगी हल्की से भारी बारिश
अगले 24 घंटे में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल, अंडमान-निकोबार और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होगी. साथ ही इन प्रदेशों के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. साथ ही एक-आध जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
Weather News: बिहार में नदियां उफान पर
झारखंड और बिहार में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिस वजह ने सभी नदियां उफना गईं हैं. कई सड़कें इस वजह से टूट गईं हैं. गया जिले में बाढ़ से चार लोग डूब गए, जिनमें से दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
Weather News: अब देखें बारिश के बाद के हालात