/newsnation/media/media_files/2025/02/06/U6Bc2qemsVS1aiVWBdyu.jpg)
Weather News
Weather News: दिल्ली में आज फिर से बारिश के आसार है. आईएमडी ने ये जानकारी दी है. उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौमस विभाग ने इन राज्यों के कुछ इलाकों के लिए फिर से रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज और काशी में गंगा का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा मैया सभी घाटों की सबसे ऊपर वाली सीढ़ियों तक पहुंच गईं हैं. बिहार के पटना सहित लगभग 20 जिलों में गंगा और उन्य नदियों की बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
Weather News: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब आगे बढ़ रहा है, जिस वजह से राजस्थान के पूर्वी इलाकों में 17 जुलाई से फिर से भारी बारिश हो सकती है. बीकानेर संभाग में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
Weather News: एक दिन के लिए स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा
जम्मू-कश्मीर सूचना विभाग ने बताया कि भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. बालटाल और पहलगाम बेस कैंप में ही लोगों को रोका गया. दोनों ही रूट्स पर भारी नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत के लिए बीआरओ मौके पर मुस्तैद है. बीआरओ ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को और मशीनों को तैनात किया है. उम्मीद है कि शुक्रवार से दोबारा यात्रा शुरू हो जाए.
Weather News: केरल में लैंडस्लाइड और जलभराव
केरल में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से केरल के कोझिकोड जिले में लैंडस्लाइड हो गया और कई घरों में पानी घुस गया. कासरगोड जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में 19-20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है.
Weather News: उत्तराखंड के पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून और नैनीताल सहित उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए आज भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले सात दिनों में देहरादून में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us