Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे की चेतावनी, कड़ाके की ठंड से जम्मू-कश्मीर के लोगों का हाल बेहाल

Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित देश के 15 राज्यों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आपके राज्य के मौसम का हाल कैसा होगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित देश के 15 राज्यों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आपके राज्य के मौसम का हाल कैसा होगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
weather update today on 23 November

Weather Update

Weather Update: दिसंबर शुरू हो गया है. देश के अधिकांश हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. देश भर में ठंड तेजी से पैर पसार रही है. कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने आज भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा सहित 15 राज्यों के लिए गंभीर ठंड और घने कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी आई है.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग भीषण ठंड से बेहाल हैं. कश्मीर में कई स्थानों पर तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे है. हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. कई जगह पारा सामान्य से नीचे हो गया है. लाहुल, स्पीति और किन्नौर में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिस वजह से प्राकृतिक जल स्रोत जम गए हैं. 

गुरुवार को कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हल्की सी धुंध छाई रही. सबसे कम तापमान जोजिला दर्रे पर दर्ज हुआ. यहां तापमान -18.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जम्मू में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. जम्मू संभाग में सबसे कम 1.4 तापमान भद्रवाह में दर्ज हुआ. कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी इलाकों के पेड़ों में बर्फ की परतें जमी हुईं हैं. पानी के स्रोत भी काफी हदतक जम गए हैं. 

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान का ऐसा है हाल

पंजाब के फरीदकोट का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा है. चंडीगढ़ में तापमान 6.9 डिग्री तो हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा है. हिसार में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. राजस्थान के सीकर का फतेहपुर चार डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा.

आम जिंदगी ओडिशा में प्रभावित

ओडिशा के कुछ हिस्सों में ठंड ने लोगों की जिंदगी प्रभावित की है. राज्य में 30 जिले हैं, जिनमें से करीब 15 जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. कोरापुट जिले के हिल स्टेशन सेमिलिगुडा का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री रिकॉर्ड किय गया है.

Weather Update
Advertisment