दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित कुल नौ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि इन राज्यों में बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घटों में उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव दिखेगा. दिल्ली-एनसीआर में रविवार तक बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में आज तेज धूप निकली है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने संभावना जताी है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बारिश और आंधी के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. साथ ही एमपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है.
पंजाब में आज हीट वेव का येलो
एक ओर उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार को हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है. एक दिन पहले, फाजिल्का और बठिंडा में सबसे अधिक 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
राजस्थान में तापमान पहुंचा 47 डिग्री सेल्सियस
इन दिनों राजस्थान लू की चपेट में है. इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर जिले में अधिकतम तापमान गुरुवार को 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर में 46.6, पिलानी में 46.3, चूरू में 46.1 और जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम बिगड़से 50 से अधिक लोगों की मौत
मौसम बिगड़ने से सबसे अधिक मौतें कानपुर और आसपास के जिलों में हुई है. करीब 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ब्रज और उसके आसपास के जिलों में 15 लोगों की मौत हुई है. मेरठ और आसपास के क्षेत्र में सात लोगों की मौत की जानकारी मिली है. अमरोहा में छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. आंबेडकरनर और आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अमेठी में भी एक व्यक्ति की जान गई है. ऐसे ही मुरदाबाद में चार, झांसी में दो और बरेली में एक आदमी की मौत हुई है.