Weather Update: दिल्ली-UP सहित नौ राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम बिगड़ने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत 9 राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम खराब होने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather Update 18 May

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित कुल नौ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि इन राज्यों में बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घटों में उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव दिखेगा. दिल्ली-एनसीआर में रविवार तक बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में आज तेज धूप निकली है. 

Advertisment

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने संभावना जताी है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बारिश और आंधी के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. साथ ही एमपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है. 

पंजाब में आज हीट वेव का येलो

एक ओर उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार को हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है. एक दिन पहले, फाजिल्का और बठिंडा में सबसे अधिक 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

राजस्थान में तापमान पहुंचा 47 डिग्री सेल्सियस

इन दिनों राजस्थान लू की चपेट में है. इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर जिले में अधिकतम तापमान गुरुवार को 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर में 46.6, पिलानी में 46.3, चूरू में 46.1 और जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम बिगड़से 50 से अधिक लोगों की मौत

मौसम बिगड़ने से सबसे अधिक मौतें कानपुर और आसपास के जिलों में हुई है. करीब 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ब्रज और उसके आसपास के जिलों में 15 लोगों की मौत हुई है. मेरठ और आसपास के क्षेत्र में सात लोगों की मौत की जानकारी मिली है. अमरोहा में छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. आंबेडकरनर और आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अमेठी में भी एक व्यक्ति की जान गई है. ऐसे ही मुरदाबाद में चार, झांसी में दो और बरेली में एक आदमी की मौत हुई है.

Weather Update weather Weather News
      
Advertisment