Advertisment

बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर कार्रवाई शुरू, कुल 5,135 गाड़ियों के हुए चालान

बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर कार्रवाई शुरू, कुल 5,135 गाड़ियों के हुए चालान

author-image
IANS
New Update
iii-iv-5135--20231107193306

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा में नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस एनजीटी के जारी किए गए नियमों के मुताबिक भी वाहनों का चालान कर रही है। अगर आपकी गाड़ी बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल है तो उसे लेकर सड़क पर मत जाइए। नहीं तो चालान की कार्रवाई हो सकती है।

यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर ने मंगलवार को लगभग 20 जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। तिलपता, दादरी, एक मूर्ति एवं किसान चौक पर जागरूकता फैलाई गई। स्कूलों में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

ग्रेप की 4 स्टेज लागू होते ही उसके नियमों के मुताबिक नोएडा में कमांड कंट्रोल सेंटर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के विरूद्ध एनजीटी की शर्ताें का उल्लंघन करने पर कुल 170 ई-चालान की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 5,135 ई-चालान काटे गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment