अगर अमेरिका में iPhone बनेगा तो कितना हो सकता है महंगा, शायद रेट आपके सोच से परे

अगर टिम कुक ने फैसला किया कि हम अब भारत में iPhone नहीं बनाएंगे, हम अमेरिका जा रहे हैं, तो अमेरिका में बनने के बाद iPhone कितने महंगे हो जाएंगे?

अगर टिम कुक ने फैसला किया कि हम अब भारत में iPhone नहीं बनाएंगे, हम अमेरिका जा रहे हैं, तो अमेरिका में बनने के बाद iPhone कितने महंगे हो जाएंगे?

author-image
Ravi Prashant
New Update
iphone rates

आईफोन रेट्स Photograph: (Meta AI)

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से कहा है कि वे भारत में ज्यादा फैक्ट्री न लगाएं. ऐसे में हम समझेंगे कि अगर आईफोन भारत में न बनने के बजाय अमेरिका में बनना स्टार्ट होता है तो भारत में आईफोन की कीमत क्या हो सकती है? 

Advertisment

कितनी हो सकती है कीमत? 

iPhone को अमेरिका में बनाया जाए तो उसकी कीमत करीब अनुमानित 3,000 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) हो सकती है, जो आज की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 83 हजार रुपये) से तीन गुना ज्यादा है. ऐसे में सवाल है कि क्या अमेरिकी खूद इतना महंगा फोन खरीदेंगे?

चीन में बनता है सबेस अधिक आईफोन 

बता दें कि Apple अभी अपनी 80 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग चीन में करता है, जिससे वहां करीब 50 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. अब जब Apple भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है, तो इसका मतलब यह है कि कंपनी चीन पर निर्भरता कम करके भारत जैसे देशों में फैक्ट्री लगा रही है, ताकि उसका सप्लाई चेन सुरक्षित रहे. 

भारत में बना 22 अरब आईफोन्स

Apple ने पिछले एक साल में भारत से 22 अरब डॉलर के iPhones बनाए हैं. भारत में Apple की तीन फैक्ट्रियां हैं और दो और की प्लानिंग है. अगर Apple भारत से जाता है तो उसे बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि दुनिया भर में टैरिफ और टैक्स के नियम जल्दी-जल्दी बदल रहे हैं.

एप्पल होगा बड़ा लॉस

साल 2024-25 में भारत में 1.75 लाख करोड़ रुपये के iPhones बनाए गए, जो पिछले साल 1.2 लाख करोड़ रुपये थे. ऐसे में Apple का भारत में होना बहुत जरूरी है. अगर कंपनी भारत से मैन्युफैक्चरिंग हटाती है तो इसका असर रोजगार और बाजार दोनों पर पड़ेगा. साथ ही अमेरिका में प्रोडक्शन शुरू करना इतना आसान भी नहीं है.
 
बिजनेस एक्सपर्ट कहते हैं कि भारत में iPhone बनाना Apple के लिए सस्ता और फायदेमंद है. अगर कंपनी अमेरिका जैसे देशों में प्रोडक्शन ले जाती है तो वहां की महंगी मजदूरी और खर्च से नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- "नहीं जाने देते थे बाथरूम....आंखों पर बांधकर रखते थे पट्टी," ये है पाकिस्तानी के हैवानियत की कहानी

 

Donald Trump iPhone Apple CEO Tim Cook tim cook india tim cook networth
      
Advertisment