'अगर कोई भी कदम उठाया तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार', सिंधु जल संधि खत्म करने पर पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सिंधु जल संधि को लेकर भारत को खोखली धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत ऐतिहासिक समझौते को एकतरफा तौर पर खत्म नहीं कर सकता है. 

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सिंधु जल संधि को लेकर भारत को खोखली धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत ऐतिहासिक समझौते को एकतरफा तौर पर खत्म नहीं कर सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pakistan home minister

pakistan home minister (social media)

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. इसमें सिंधु जल संधि तोड़ने के फैसले ने पड़ोसी देश में खलबली मचा दी है. पाकिस्तान की ओर से लगातार गीदड़ भभकियां दी जा रही है. इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री मो​हसिन नकवी का बयान सामने आया है. उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि भारत इस ऐतिहासिल समझौते को एकतरफा तौर पर खत्म नहीं कर सकता है. इस संधि का गारंटर वर्ल्ड बैंक है. नकवी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर कोई भी कदम उठाया तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है. 

Advertisment

बिलावल की गीदड़ भभकी

इस संधि को लेकर बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया है. बिलावल का कहना है कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी ही रहेगी. इस नदी से हमारा पानी बहेगा या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी को छीनना चाहता है. बिलावल भुट्टो का कहना है कि मात्र इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी अधिक है, वो ये नहीं तय कर सकते हैं कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर और गैरतमंद है, हम डटकर मुकाबला करेंगे. सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब दे सकती है. 

1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए थे

बिलावल के अनुसार,हमारा हर पाकिस्तानी पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया डाका मंजूर नहीं. दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर है. पूरे देश को  मिलकर इसका जवाब देना चाहिए. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए थे. इसमें सिंधु नदी के जल बंटवारे को लेकर विस्तृत प्रावधान किए गए. इस संधि की मध्यस्थता और निगरानी का दायित्व विश्व बैंक के पास है. 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 17 लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद भारत लगातार कड़ा रुख अपना रहा  है. उसने सिंधु जल संधि रोकने की घोषणा की. 

pakistan pahalgam Indus Water Treaty Pakistan on Indus Water Treaty indus water treaty dispute
      
Advertisment