Advertisment

आईसीसी ने पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए शुभंकरों का जोड़ा लॉन्‍च किया, फैन देंगे नाम

आईसीसी ने पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए शुभंकरों का जोड़ा लॉन्‍च किया, फैन देंगे नाम

author-image
IANS
New Update
ICC launche

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को आगामी विश्व कप के लिए शुभंकरों की एक करिश्माई जोड़ी लॉन्च की।

शुभंकरों की इस जोड़ी में एक महिला गेंदबाज और एक पुरुष बल्‍लेबाज है। दोनों को लेकर एक 3डी एनिमेटेड वीडियो भी जारी किया गया है। हालांकि अब तक शुभंकरों को कोई नाम नहीं दिया गया है। आईसीसी ने फैन्‍स से भी इनके नाम सुझाने का आग्रह किया है। आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है।

शनिवार को यहां शुभंकर जोड़ी का अनावरण किया गया। इस मौके पर आईसीसी अंडर-19 महिला और पुरुष विजेता कप्तान शैफाली वर्मा और यश ढुल ने भाग लिया। लैंगिक समानता और विविधता के प्रतीक के रूप में शुभंकर के रूप में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को चुना गया है। वीडियों में उनके विशिष्‍ट गुण भी दिखाये गये हैं।

फैन्‍स 27 अगस्त तक आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इनके नामों के सुझाव दे सकेंगे।

शुभंकर जोड़ी पूरे बिल्डअप के दौरान और टूर्नामेंट के दौरान प्रसारण और डिजिटल माध्यमों के जरिये मैदान पर प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रशंसक ऑनलाइन और स्टेडियम में बिक्री के लिए उपलब्ध विशेष शुभंकर-थीम वाले सामान के साथ यात्रा पर आ सकेंगे, जिसमें धूप का चश्मा आद‍ि शामिल होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment