New CEC of India: 2029 तक चीफ इलेक्शन कमिश्नर रहेंगे IAS ज्ञानेश कुमार, 20 राज्यों में कराएंगे विधानसभा चुनाव

New CEC of India: भारत के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में आईएएस ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया है. वे अब फरवरी 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे.

New CEC of India: भारत के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में आईएएस ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया है. वे अब फरवरी 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IAS gyanesh kumar

IAS gyanesh kumar

New CEC of India: भारत को अपना नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर मिल गया है. IAS ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला है. वे 1988 बैच के अधिकारी हैं. वे 26 फरवरी 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे. इनसे पहले, राजीव कुमार देश के सीईसी थे, 18 फरवरी को वे रिटायर हुए.

Advertisment

चुनाव आयुक्त की भी हुई नियुक्ति

ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में 20 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे. इनके कार्यकाल का पहला चुनाव बिहार का होगा तो अंतिम चुनाव मिजोरम का होगा. केंद्र सरकार ने ज्ञानेश कुमार के अलावा, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. हालांकि, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अभी अपने पद पर बने रहेंगे. 

पीएम मोदी की अगुवाई में हुई थी बैठक

बता दें, 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बैठक हुई थी, जिसमें इन नियुक्तियों पर मुहर लगी थी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. 

पदभार संभालने के बाद क्या बोले सीईसी

सीईसी कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि राष्ट्रसेवा के लिए पहला कदम मतदान है. उन्होंने कहा कि भारत के जिन नागरिकों की उम्र 18 साल हो गई है, उन्हें निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. भारत के संविधान के नियमों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा भारत के साथ था, है और भविष्य में भी रहेगा. 

News in Hindi Chief Election Commissioner CEC Chief Election Commissioneron of india Chief Election Commissioner of India CEC Gyanesh Kumar
Advertisment