I Love Muhammad का ट्रेंड अब कानपुर से मुंबई पहुंच गया हैं. मुंबई के मालवणी इलाके की मस्जिद के इमामों ने पलिस स्टेशन में कार्रवाई की है.
आई लव मोहम्मद का पोस्टर इन दिनों सुर्खियोें में बना हुआ है. कानपुर से शुरू हुआ मामला अब देश भर में फैल गया है. दरअसल, कानुपर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है, जिसकी आलोचना मुंबई तक में हो रहा. कानपुर कानून व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार का कहना है कि आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
नबी से मोहब्बत करना हर मुसलमान का फर्ज- मस्जिद के इमाम
कानपुर में हुई एफआईआर के विरोध में मुंबई के मालवणी इलाके की मस्जिदों के इमामों ने मालणी पुलिस थाने में एफआईआर की. न्यूजनेशन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर के मुसलमानों ने नबी से मुहब्बत करने के पोस्टर लगाए थे, जिस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये कानूनन गलत है. नबी से मोहब्बत करना हर मुसलमान का फर्ज है. हर मुसलमान मोहम्मद के लिए जान, माल, धन सब कुछ कुर्बान करता है. हम पर एक नहीं बल्कि लाखों केस हो जाए, फिर भी हम हुजूर से मोहब्ब करेंगे. बच्चा-बच्चा उनसे मोहब्बत करेगा.
हम मजहबी आजादी चाहते हैं- इमाम
मालवणी इलाके की मस्जिद के एक इमाम का कहना है कि हम चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न हो. अमन और पूरी शांति के साथ देशवासी रहें. हमारा मकसद किसी को तकलीफ देना नहीं है. हम चाहते हैं कि हमारे मजहब में कोई इंटरफेयर न करें. हमें मजहबी आजादी चाहते हैं.
किन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
मानखुर्द और गोवंडी में माता रानी की मूर्ति खंडित करने के मामले में इमाम ने कहा कि अगर किसी मुसलमान ने ऐसा किया है तो ये बहुत गलत है. हम इसकी खुलकर निंदा करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.