Hyderabad: उस्मानिया यूनिवर्सिटी के डिनर में निकला ब्लेड, छात्र कर रहे प्रदर्शन, दो दिन पहले खाने में मिला था कीड़ा

हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के खाने में ब्लेड मिला मिला है. गुस्साए छात्र विरोध कर रहे हैं. दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी की कैंटीन में गोभी की सब्जी बनी थी, जिसमें कीड़ा मिला था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hyderabad Osmania University Dinner Found Blade News in hindi

Osmania University

हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के न्यू गोदावरी हॉस्टर के खाने में ब्लेड मिला है. ब्लेड मिलने के वजह छात्रों में रोष है. गुस्साए छात्रों ने सब्जी के बर्तन और प्लेट को यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर रख दिया है और उसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, घटना मंगलवार रात की है. 

Advertisment

छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि यूनिविर्सिटी ने उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है. छात्रों ने कुलपति प्रो. एम कुमार और चीफ वार्डन सहित यूनिवर्सिटी अधिकारियों से तत्काल रूप से कार्रवाई करने की मांग की है. 

दो दिन पहले गोभी की सब्जी में मिला था कीड़ा

छात्रों का कहना है कि पहले भी खाने में कई बार कीड़े और कांच के टुकड़े मिले हैं. दो दिन पहले ही गोभी की सब्जी बनी थी, जिसमें कीड़े मिले थे. हमने इसके खिलाफ शिकायत की पर इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी मेस की टाइमिंग के अनुसार काम नहीं करते हैं.

इसी वजह से छात्रों को रात का खाना खुद ही परोसना पड़ता है. हॉस्टल मेस में परोसे जाने वाले घटिया खाने के लिए हर महीने 2500 से 3000 रुपये चुकाने होते है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से समाधान की मांग की जाती है. बावजूद इसके हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है. 

यूनिवर्सिटी में पानी की भी कमी

छात्रों ने हॉस्टल में पानी की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की है. इस वजह से उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं. छात्रों ने कहा कि पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये पानी साफ है या नहीं, हमें इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. उन्होेंने बताया कि यहां का पानी पीने के बाद छात्र अकसर बीमार पड़ जाते हैं. छात्रों ने मांग की है कि पानी के टैंकरों की जगह बोरवेल का इस्तेमाल किया जाए.

 

hyderabad Osmania University
      
      
Advertisment