Hyderabad Murder: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी का किया मर्डर, शव के टुकड़े करके कुकर में उबाला, जानें पूरा मामला

Hyderabad Murder: तेलंगाना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की​ निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Hyderabad Murder: तेलंगाना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की​ निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrested for murder

arrested (file )

Hyderabad Murder: तेलंगाना की राजधानी हैदाराबाद से सटे रंगारेड्डी जिले में सेना से रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने शव के टुकड़े कर डाले. उसे प्रेशर कुकर में उबाल डाला. इसके बाद झील में ले जाकर फेंका. इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच हो रही है. यह विभत्स घटना रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की गुरु मूर्ति (45) सेना से रिटायर होने के बाद हैदराबाद स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. उनकी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट करके न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहा करता था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'अगले 8 घंटों में...' कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

 पुलिस को भटकाने की कोशिश की  

जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच अकसर लड़ाई हुआ करती थी. गुरु मूर्ति ने खुद ही 18 जनवरी को माधवी के लापता होने की सूचना दी थी. इसके बाद  माधवी के परिजनों ने उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान गुरु मूर्ति पुलिस को भटकाने की कोशिश में लगा रहा. वह पुलिस को अनाप शनाप जानकारी देता रहा. उसने खुद पत्नी को ढूंढ़ने में पुलिस का सहयोग किया. 

पुलिस से सख्ती से उगलवाया सच 

इस बीच पुलिस को गुरु मूर्ति पर शक हुआ. उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने अपराध को कबूल लिया. रिटायर्ड फौजी के अनुसार, पत्नी से झगड़े के बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए. इसके बाद उसे प्रेशर कुकर में उबाल डाला. इसके बाद उसे झील में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार करके आगे  की जांच हो रही है. 

hyderabad Murder Hyderabad murder case live hyderabad murder case Hyderabad Murder Hyderabad murder news
      
Advertisment