/newsnation/media/media_files/2025/02/10/QT0J7j5f23jzxTo3hPhw.jpg)
VC Janardhan Rao and Accused Grand Son
हैदराबाद से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक लड़के ने अपने दादा को ही बेरहमी से मार डाला. 70 बार उसने अपने दादा पर हमला किया. जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद कंपनी का डायरेक्टर बनने को लेकर हुआ. हमले में बीच-बचाव करने के कारण लड़के के भाई और मां भी घायल हो गए.
राव वेलजन समूह के अध्यक्ष थे मृतक
बता दें, लड़के का नाम- कीर्ति तेजा है. वह 28 साल का है. संपत्ति को लेकर गुरुवार आधी रात को दादा और पोते में तीखी बहस हो गई थी. इसी वजह से लड़के ने अपने 86 साल के दादा वीसी जनार्दन राव को बेरहमी से मार डाला. राव वेलजन समूह के अध्यक्ष थे.
दोनों के बीच इस बात को लेकर हुई बहस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजा को पैतृक संपत्ति में उसके हिस्से के रूप में चार करोड़ रुपये दिए गए थे. तेजा ने दादा पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रॉपर्टी का ठीक से बंटवारा नहीं किया. कीर्ति अपने दादा से संपत्ति के अनुचित बंटवारे को लेकर झगड़ पड़ा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने न आव देखा ने ताव अपने दादा पर 70 बार चाकू से वार कर दिए और उनकी जान ले ली. कीर्ति की मां औ भाई ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन वे भी घायल हो गए.