PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक बड़ी सौगात दी. 24 फरवरी 2025 को आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका करोड़ों किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत किसानों के खाते में 2000 रुपए की रकम जमा की गई है. बता दें कि साल भर में किसानों के खाते में कुल 6000 रुपए अलग-अलग किस्तों के जरिए जमा किए जाते हैं. इससे पहले 5 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी ने 18वीं किस्त जारी की थी. आप भी इस योजना के तहत लाभार्थी हैं और अपना नाम सूची में चेक करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया.
कैसे चेक करें सूची में अपना नाम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको कुछ खास प्रक्रिया से गुजरना होगा. पीएम मोदी ने 19वीं किस्त जारी कर दी है. इसके बाद देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपए की रकम जमा कर दी गई है. आइए जानते हैं कि आपके अकाउंट में आए पैसों को कैसे चेक करें.
इस प्रक्रिया को करें फॉले
- सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां पर आप बेनेफिशरी स्टेटस वाले विकल्प को चुनें
- इसे चुनने के बाद आप अपना आधार नंबर लिखें
- इसके साथ ही बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज करना होगा
- इसके बाद आपको गेट डाटा लिखा लिंक दिखाई देगा, इसके चुन लें
- चुनने के बाद आपके सामने पूरा स्टेटस आ जाएगा.
- इसे देखकर आप भी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस बात का जरूर रखें ध्यान
अगर आप लाभार्थी की सूची में आना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपने ईकेवाईसी करवाया हो. अगर आपने ईकेवाईसी नहीं करवाया होगा तो आपका नाम इस सूची में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में आपकी एक छोटी सी गलती आपकी मुश्किल बढ़ा सकती है.
किन लोगों को नहीं मिलेगी किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए जिन लोगों की सालाना आय ढाई लाख रुपए से अधिक है या फिर जिन लोगों की सरकारी नौकरी है. ऐसे लोगों को इस राशि का या योजना का लाभ नहीं मिलेगा.