मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों बड़ा हमला हुआ था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि वे अब ठीक हो चुके हैं. इस दौरान हमलावर तक पहुंचने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी तक पहुंचने में मुंबई पुलिस की एक श्रमिक ठेकेदार जितेंद्र पांडे ने काफी सहायता की. आरोपी हमलावर बीते दो दिनों से फरार था. पुलिस क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही थी. इसके लिए पुलिस 35 से अधिक टीमों का गठन किया.
आरोपी को तीन बार दादर रेलवे स्टशेन के बाहर देखा गया
पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया कि आरोपी को तीन बार दादर रेलवे स्टशेन के बाहर देखा गया. वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था. पुलिस के अनुसार, 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज में पूरे वर्ली इलाके को खंगाला गया. इससे पता चला कि वह रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा और फिर अंधेरी की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन में बैठ गया. अंधेरी स्टेशन के परिसर में आरोपी को कैमरे में देखा गया.
सीसीटीवी में पुलिस को आरोपी के साथ श्रमिक ठेकेदार जितेंद्र पांडे भी दिखा. उसे अंधेरी इलाके के वर्सोवा की ओर जाते देखा गया. पुलिस ने बाइक का नंबर नोट किया और फिर पांडे तक पहुंच गई. पांडे से जब पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि हमलावर ने हमले के बाद उसे कॉल करके घटना की सूचना दी थी.
श्रमिक शिविर में आरोपी को खोज निकाला
जब पांडे से हमलावार का हुलिए की जानकारी ली तो पुलिस उस आधार पर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी. पांडे की सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाणे के एक वन क्षेत्र में मौजूद श्रमिक शिविर में आरोपी को खोज निकाला.