खतरनाक गुफा में अपने बच्चों के साथ रहने के इस कदम का बचाव करते हुए नीना ने कहा कि उनका परिवार प्रकृति से प्यार करता है
कर्नाटक के गोकर्ण में रामातीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में बीते दिनों अपनी दो बेटियों के साथ रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही मिली थीं. खतरनाक गुफा में अपने बच्चों के साथ रहने के इस कदम का बचाव करते हुए नीना ने कहा कि उनका परिवार प्रकृति से प्यार करता है. बीते कई सालों से करीब 20 देशों के जंगलों में रह चुकी हैं. नीना कुटीना ने इस बात से इनकार किया कि गुफा में निवास से उन्हें या उनके बच्चों को कोई खतरा था. उन्होंने कहा,"हमें प्रकृति में रहने का काफी अनुभव रहा है. हम मर नहीं रहे थे. मैं अपने बच्चों को जंगल में मरने के लिए नहीं लाई थी... वे बहुत खुश थे." हाल ही में नीना कुटीना का केस सुर्खियों में आया. इससे लोगों को बात पर चौंका दिया. इस बारे में पूछे जाने पर नीना ने कहा कि वह जिस गुफा में अपने बच्चों के साथ रह रही थीं, वह इंसानों की बस्ती से ज्यादा दूर नहीं थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us