गुफा में बच्चों के साथ इतने दिन कैसे रही रूस की महिला?

खतरनाक गुफा में अपने बच्चों के साथ रहने के इस कदम का बचाव करते हुए नीना ने कहा कि उनका परिवार प्रकृति से प्यार करता है

author-image
Mohit Saxena
New Update

खतरनाक गुफा में अपने बच्चों के साथ रहने के इस कदम का बचाव करते हुए नीना ने कहा कि उनका परिवार प्रकृति से प्यार करता है

कर्नाटक के गोकर्ण में रामातीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में बीते दिनों अपनी दो बेटियों के साथ रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही मिली थीं. खतरनाक गुफा में अपने बच्चों के साथ रहने के इस कदम का बचाव करते हुए नीना ने कहा कि उनका परिवार प्रकृति से प्यार करता है. बीते कई सालों से करीब 20 देशों के जंगलों में रह चुकी हैं. नीना कुटीना ने इस बात से इनकार किया कि गुफा में निवास से उन्हें या उनके बच्चों को कोई खतरा था. उन्होंने कहा,"हमें प्रकृति में रहने का काफी अनुभव रहा है. हम मर नहीं रहे थे. मैं अपने बच्चों को जंगल में मरने के लिए नहीं लाई थी... वे बहुत खुश थे." हाल ही में नीना कुटीना का केस सुर्खियों में आया. इससे लोगों को बात पर चौंका दिया. इस बारे में पूछे जाने पर नीना ने कहा कि वह जिस गुफा में अपने बच्चों के साथ रह रही थीं, वह इंसानों की बस्ती से ज्यादा दूर नहीं थी.

Advertisment
Karnataka
Advertisment