Amit Shah Birthday: गृह मंत्री अमित शाह का 61वां जन्मदिन, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या कुछ कहा

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (22 अक्टूबर) को 61 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पीएम मोदी देश में आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान की भी सराहना की.

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (22 अक्टूबर) को 61 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पीएम मोदी देश में आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान की भी सराहना की.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Wishesh Amit Shah

पीएम मोदी ने गृह मंत्री शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं Photograph: (DD)

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (22 अक्टूबर) को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उनके प्रयासों की भी तारीफ की. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी की भी तमाम नेताओं ने गृह मंत्री शाह को जन्मदिन की बधाई दी. 

Advertisment

पीएम मोदी ने गृह मंत्री शाह को दी जन्मदिन की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना और मेहनती होने की वजह से उन्हें व्यापक रूप से सराहा जाता है." पीएम मोदी ने आगे कहा कि, उन्होंने भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया है. पीएम ने लिखा, सभी भारतीय सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जिएं, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सराहनीय कदम उठाए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने गृह मंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की भी कामना की.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार गुजरात से मुंबई में शिफ्ट हो गया था. उनके पिता का नाम अनिलचंद्र शाह और माता का नाम कुसुम बेन है. अमित शाह के दादा गायकवाड़ के बड़ौदा राज्य की एक छोटी सी रियासत मानसा में एक धनी व्यापारी थे. अमित शाह गृह मंत्री होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष, गुजरात के गृहमंत्री और बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं.

केंद्रीय और बीजेपी के नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेमासामी, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, बीएल वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने गृह मंत्री शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले तेजस्वी के 3 बड़े वादे, संविदा कर्मियों को स्थाई करने के साथ जीविका दीदियों के लिए भी बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: सबरीमाला यात्रा के दौरान हादसे से बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कंक्रीट के गड्ढे में फंसा चॉपर, सामने आया Video

PM modi Prime Minister Narendra Modi Home Minister Amit Shah amit shah birthday wish Amit Shah Birthday
Advertisment