Holi Special Trains :  होली पर रेलवे ने बनाया खास प्लान, अब यात्रा होगी बेहद आसान

Holi Special Trains : भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके तहत रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Holi Special Trains

Holi Special Trains Photograph: (Social Media)

Holi Special Trains : रंगों के पर्व होली के अब चंद दिन शेष रह गए हैं. भारत में होली न केवल एक बड़ा त्योहार है, बल्कि पूरे देश में यह धूमधाम से भी मनाया जाता है. इस त्योहार के मौके पर देश के ऐसे लाखों-करोड़ों लोग अपने घरों को लौटते हैं, जो घरों से बाहर रहकर नौकरी या कोई रोजगार करते हैं. क्योंकि होली पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने वाली है. इसलिए भारतीय रेलवे ने अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Railway Ticket Cancellation Refund : कैसे रिफंड होता है कैंसिल टिकट का पैसा? सब टाइमिंग का खेल

भारतीय रेलवे बनाया खास प्लान

दरअसल, भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. त्यौहारों के मद्देनजर अब भारतीय रेलवे ने कमर कसनी शुरू कर दी है. रेलवे ने इसके लिए अतिरिक्त 900 से ज्यादा गाड़ियां चलाने की तैयारी कर दी है. सबसे ज्यादा गाड़ियां नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से चलाई जाएंगी. अगर हम नॉर्दर्न रेलवे की बात करें तो लगभग 276 गाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे में 234 गाड़ियां चलाई जानी है. कुल 924 गाड़ियां होली के मद्देनजर चलाई जाएंगी, जो पिछली बार की तुलना में इस बार डेढ़ गुना अधिक हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  क्या दिल्ली में अब नहीं चलेंगे 15 साल पुराने वाहन? सरकार ने अचानक उठाया बड़ा कदम

युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू

भारतीय रेलवे की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार होली के मौके पर रेलवे ने पिछली बार 604 स्पेशल ट्रेंस चलाई थी. लेकिन इस बार ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 924 किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों महाकुंभ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी थी, उसको भी देखते हुए  रेलवे स्टेशंस पर भी मजबूत और अच्छे इंतजाम करने की तैयारी में जुट गया है. ताकि त्यौहारों पर यात्रा करने वाले तमाम लोग जो अपने घरों की ओर जाते हैं उनको असुविधा का सामना ना करना पड़े. 

Holi Special Trains khabar Holi Special Trains Holi Special Trains 2025
      
Advertisment