Holi Special Trains: इंडियन रेलवे ने होली के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधाओं के चलते लिया गया फैसला

Holi Special Trains: होली के लिए भारतीय रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. सेंट्रल रेलवे इन स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. अलग-अलग रूटों पर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
train File

Holi Special Trains

Holi Special Trains: देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होली आने वाली है. होली में लोग बड़ी संख्या में घर आते-जाते हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. ट्रेनें मुंबई से नागपुर और नागपुर से पुणे के बीच में चलाई जाएंगी. ट्रेनों की टाइमिंग और पूरा शेडयूल आइये जानते हैं.  

Advertisment

सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी सप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन (8 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 02139- साप्ताहिक ट्रेन नौ मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को (रविवार और मंगलवार) को 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागुपर 15.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को 20.00 बजे चलेगी. अगले दिन CSMT रेलवे स्‍टेशन पर 13.30 बजे पहुंचेगी. 

यहां-यहां रुकेगी- दादर, थाणे, कल्‍यान, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा.  

सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्‍पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01151- सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन CSMT रेलवे स्‍टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च (गुरुवार) को 00.20 बजे चलेगी. 13.30 बजे उसी मडगांव पहुंचेगी. 01152 सप्‍ताहिक स्‍पेशल वापसी में 06 & 13 मार्च (गुरुवार) को 14.15 बजे चलेगी और अगले दिन CSMT स्‍टेशन पर 03.45 बजे पहुंचेगी.  

यहां-यहां रुकेगी- दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम. 

LTT-मडगांव -LTT सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन (4 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01129- 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को 22.15 बजे एलटीटी से चलेगी और अगले दिन 10.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01130 सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन वापसी में 14 मार्च और 21 मार्च को 14.30 बजे मडगांव से चलेगी और अगले दिन 04.05 बजे LTT पहुंचेगी. 

यहां-यहां रुकेगी- ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड. 

एलटीटी–हजूर साहिब नांदेड़–एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01105- साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च  और 19 मार्च  (बुधवार) को एलटीटी से 00.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 01106 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को नांदेड़ से 22.30 बजे रवाना होगी. अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी. 

यहां-यहां रुकेगी- ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेर, परभणी और पूर्णा

पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01469- साप्ताहिक स्पेशल 11 मार्च और 18 मार्च (मंगलवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी. अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी. ट्रेन उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.  

यहां-यहां रुकेगी- उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाँव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01467- स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01468 स्पेशल 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी. उसी दिन ट्रेन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

यहां-यहां रुकेगी- उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाँव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

कब शुरू होगी बुकिंग? 

इन ट्रेनों के लिए 24.02.2025 को बुकिंग शुरू होगी. टिकट आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. 

 

holi Holi Special Trains Holi trains
      
Advertisment