Holi Special Train: रेलवे त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. होली का त्योहार भी आने वाला है. ऐसे में रेलवे में दर्जनभर से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. जिससे होली के मौके पर अपने-अपने घर जाने वाले लोगों को परेशानी न हो. दरअसल, होली के लिए दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने इस बार 14 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है.
ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रियों को लेकर पहुंचेंगी. सभी ट्रेनों का संचालन मार्च के महीने में ही किया जाएगा. ये सभी गाड़ियां पटना को शालीमार, चेरलापल्ली, संतरागाछी और जलना जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी. दक्षिण मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा है कि त्योहार के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे लोग अपने घरों में होली की खुशियां मना सकें.
होली पर इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 07703 चेरलापल्ली से शालीमार के लिए 9 और 16 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन चेरलापल्ली से शाम 7.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 2.00 बजे अपने शालीमार पहुंचेगी.
- वहीं ट्रेन नंबर 07704 शालीमार से चेरापल्ली से 11 और 18 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन शालीमार से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.10 बजे चेरापल्ली पुहंचेगी.
- ट्रेन संख्या 07705 चेरलापल्ली से संतरागाछी के लिए 7 और 21 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन चेरलापल्ली से सुबह 7.15 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 10.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
- वहीं गाड़ी संख्या 07706 संतरागाछी से चेरापल्ली के लिए 8 और 22 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन संतरागाछी से दोपहर 12.35 बजे चेरलापल्ली के लिए रवाना होगा और अगले दिन शाम 4.40 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 07707 चेरलापल्ली से हजरत निजामुद्दीन के लिए चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 8, 14 और 16 मार्च को किया जाएगा. ये ट्रेन चेरलापल्ली से शाम 8.45 बजे रवाना होगी. उसके बाद ये दो दिन बाद रात 1.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
- वहीं गाड़ी संख्या 07708 हजरत निजामुद्दीन से चेरापल्ली के लिए 8,14 और 18 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से सुबह 3.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.30 बजे चेरलापल्ली पहुंचेगी.
- जबकि ट्रेन नंबर 07611 जालना से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 6, 10 और 14 मार्च को किया जाएगा. ये ट्रेन रात 10.00 बजे पटना के लिए रवाना होगा और दो दिन बाद सुबह 9.45 बजे पटना पहुंचेगी.
- जबकि गाड़ी नंबर 07612 पटना से जालना के लिए चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 8, 12 और 17 मार्च को किया जाएगा. ये ट्रेन शाम 3.45 बजे पटना से जालना के लिए रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 2.35 बजे जालना पहुंच जाएगी.