Holi Special: UP-MP से लेकर छत्तीसगढ़-आंध्रा तक कैसी है होली की तैयारी, एक ही खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक दिन पड़ रहा है. इसे लेकर यूपी, एमपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक की पुलिस अलर्ट पर है. विभिन्न राज्यों में होली के दिन क्या तैयारी है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Holi Preparation from UP MP to Chhattisgarh Andhra Pradesh

Masjid Before Holi

14 मार्च को होली है. 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है. देशभर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. होली के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में खास तैयारियां की गईं हैं.

Advertisment

उत्तर प्रदेश में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है. शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा 67 और संभल में 10 मस्जिदों को ढका गया है. वहीं, बरेली में पांच मस्जिदों को ढका है. इसके अलावा, एमपी के महू में भी पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि अगर आपको रंगों से दिक्कत है तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें. वहीं, छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. 

उत्तर प्रदेश में क्या तैयारियां हैं

64 साल पहले चार मार्च 1961 को होली और रमजान का जुमा एक दिन ही पड़ा था. अब 2025 में ऐसा हो रहा है. पुलिस इसे लेकर हाई अलर्ट पर है. शाहजहांपुर और संभल की मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है. यूपी के 12 जिलों में नमाज का वक्त बदला गया है, जिनमें लखनऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, अयोध्या, शाहजहांपुर, जौनपुर, औरैया, उन्नाव, संभल, ललितपुर, रामपुर और बरेली शामिल है. अधिकांश जिलों में नमाज दो बजे से ढाई बजे के बीच पढ़ी जाएगी. 

मध्य प्रदेश में क्या तैयारियां हैं

इंदौर के महू में रविवार रात को विवाद हो गया था. विवाद के बाद से पुलिस अलर्ट पर है. महू के 21 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा. महू के जिन इलाकों में मस्जिदें हैं, वहां प्रशासन ने कहा कि होली के रंगों से दिक्कत है तो प्लास्टिक से उसे कवर कर दें. होली के चलते इंदौर में दो हजार जवानों को तैनात किया गया है. इंदौर के हर एक जोन पर दो-दो ड्रोन नजर रखेंगे. प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में तीन से अधिक ड्रोनों से नजर रखी जाएगी. पुलिस घरों की छतों पर होने वाली हर एक मूवमेंट पर भी नजर रखेगी.

छत्तीसगढ़ में क्या तैयारियां हैं

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. धुलेंडी के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली जुमे की नमाज अब दो से तीन बजे के बीच होगी. प्रदेश की सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है. होली के वक्त किसी प्रकार का विवाद ना हो, इसके लिए रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. शांति पूर्वक तरीके से त्योहार मनाया जाए. इसके लिए रायपुर में 80 नाके में लगाकर जांच की जाएगी. सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहने वाली है.  

आंध्र प्रदेश में क्या तैयारियां हैं

होली के कारण हैदराबाद पुलिस ने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर जबरदस्ती रंग उड़ाने पर रोक लगाई है. पुलिस ने बकायदा इसके लिए आदेश जारी किया है. पुलिस ने बाइक और कार से सामूहिक रूप से आने-जाने पर भी रोक लगाई गई है. अधिकारियों के अनुसार, शहर में शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए प्रशासन ने नियम लागू किए हैं. 

 

holi ramzan
      
      
Advertisment