देशभर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, अयोध्या में रामलला के हाथों में धनुष की जगह दिखी पिचकारी

देशभर में होली का पर्व मनाया गया. अयोध्या में रामलला के हाथों में धनुष की जगह दिखी पिचकारी देखी गई.  राज्य में कई जिलों में पुलिस प्रशासन का अलर्ट जारी किया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ram and holi

ayodhya (social media)

देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. अयोध्या में रामलला ने हाथों में धनुष की जगह पिचकारी धारण किया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पु​जारियों ने बाबा महाकाल पर गुलाल चढ़ाकर नंदी के गुलाल चढ़ाया. वहीं ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राधा-कृष्ण की तस्वीर के साथ होली का सैंड आर्ट तैयार किया. पूरे देश में सुबह से ही लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल को लगाया. इस दौरान संभल में लोग जश्न मनाते हुए नाचते गाते दिखे. मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया. राज्य में कई जिलों में पुलिस प्रशासन का अलर्ट जारी किया गया.

Advertisment


 
कई जगहों पर रंग से बचने के लिए मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया. सबसे अधिक 109 मस्जिदें यूपी के बरेली में ढंका गया. शाहजहांपुर में 67 और संभल में 10 मस्जिदों को ढंक दिया गया है. होली को लेकर दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में पुलिस प्रशासन और सरकार से जुड़े कई अन्य महकमे भी अलर्ट मोड पर हैं.

होली और जुमे के एक दिन पड़ने पर पुलिस-प्रशासन खासा सक्रिय है. पुलिस की ओर से चेतावनी जारी की गई थी कि होली के त्यौहार में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. संभल में म​स्जिदों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. यूपी के मथुरा और वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु होली खेलने के लिए एकत्र हुए. इस दौरान वृंदावन के प्रेम मंदिर में भारी भीड़ देखेने को मिली.  

इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपराराओं का पालन करने और सद्धभाव के साथ होली मनाने की अपील की है. रमजान माह के दूसरे जुमे के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संभल में शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की. इस मौके पर मस्जिद के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई. संभल में कड़ी सुुरक्षा के बीच जुमे की नमाज आरंभ हो गई. प्रशासन ने दोपहर  2.30 बजे के बाद जुमे की नमाज को लेकर निर्णय लिया था.

Holi 2025 Happy Holi 2025
      
Advertisment