Holi 2025: राजनेताओं पर भी चढ़ा होली का रंग, राजनाथ से लेकर योगी आदित्यनाथ तक लीडर्स ने ऐसे सेलिब्रेट किया फेस्टिवल

देशभऱ में होली के महापर्व का खुमार छाया हुआ है. इस दौरान क्या आम क्या खास हर को रंगों में रंगा नजर आ रहा है. इस मौके पर आपको बताते हैं राजनेताओं पर कैसा चढ़ा त्योहार का रंग.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Politician Holi Celebration

Holi 2025: होली के शुभ अवसर पर पूरे देश में रंगों की धूम मची हुई है. छोटे से लेकर बड़े तक हर वर्ग में रंगों के इस त्योहार का उल्लास छाया हुआ है. होली के पर्व पर जहां आम आदमी सराबोर है वहीं राजनेताओं पर भी बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्योहार का रंग चढ़ा हुआ है. देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी ने न सिर्फ देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं बल्कि हर्ष और उल्लास के इस पर्व को जीभऱ कर मनाने का संदेश भी दिया. आइए आपके बता दें कि राजनातों पर इस होली का रंग कैसा चढ़ा और उन्होंने किस तरह होली सेलिब्रेशन किया है. 

Advertisment

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनाई होली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होली के पावन पर्व पर रंगों में रंगे नजर आए. उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आम लोगों के साथ फाग गीत गाते हुए इस होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. उनके होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इससे पहले उन्होंने होलिका दहन के बाद सुबह पूजा अर्चना भी की. 


रक्षा मंत्री ने घर पर मनाया होली का त्योहार

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी होली सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने निवास पर आम जनता के साथ होली का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को रंग और गुलाल भी लगाया. खुद राजनाथ सिंह भी रंगों में रंगे नजर आए.

 

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सेलिब्रेट किया होली

दिल्ली की मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेखा गुप्ता पर भी होली का उल्लास छाया रहा. सीएम भी होली के रंग में रंगी नजर आईं. इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों ने संयम और सहयोग के साथ होली मनाने की अपील भी की.

 

राजस्थान सीएम भजनलाल ने खेली फूलों की होली

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल भी रंगोत्सव मनाते नजर आए. हालांकि इस दौरान उन्होंने फूलों के साथ फागोत्सव का आनंद लिया. 


सतीश गौतम ने भी मनाई जमकर होली

अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने भी होली सेलिब्रेट किया. उन्होंने कहा, "होली के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं... रंग सभी दुखों को दूर करते हैं और नई ऊर्जा लाते हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, एक निश्चित समुदाय के लोगों को इन रंगों से परेशानी है, लेकिन ये रंग शुद्ध हैं... इस त्योहार पर वर्षों पुराने झगड़े खत्म हो जाते हैं. 

यूपी डिप्टी ने भी मनाई होली

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने भी होली के पावन पर्व पर जमकर होली खेली. इस मौके पर उन्होंने कहा- "होली के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं... इस दिन कोई तनाव नहीं है, सिर्फ विपक्ष के लोगों के मन में है। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं... होली और जुमे की नमाज एक साथ होगी. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मनाई अनूठी होली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने देहरादून स्थित निवास पर धूम-धाम से होली का त्योहार मनाया. इस दौरान उनके निवास पर नन्हें मुन्ने भी नजर आए. इन बच्चों ने होली के त्योहार से जुड़ी अनूठी प्रस्ति भी दी. 

holi Holi 2025 Politician Holi Holi Celebration Holi Festival
      
Advertisment