Advertisment

जाइडस को टाइप 2 शुगर की दवा के लिए यूएस एफडीए से मिली मंजूरी

जाइडस को टाइप 2 शुगर की दवा के लिए यूएस एफडीए से मिली मंजूरी

author-image
IANS
New Update
hindi-zydu-get-final-approval-from-u-fda-for-type-2-diabete-pill--20240719150605-20240719161951

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

टाइप 2 शुगर की गोलियों के विपणन के लिए भारतीय फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने शुक्रवार को कहा कि उसे इसके लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

दवा निर्माता ने कहा कि उसे जि‍टुविमेट एक्सआर (सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड) विस्तारित-रिलीज टैबलेट के विपणन के लिए मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने कहा, इसके साथ ही जाइडस के सीटाग्लिप्टिन (बेस) और संयोजन फ्रेंचाइजी के सभी तीन न्यू ड्रग एप्लीकेशन को मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बताया कि उल्लेखनीय रूप से सभी तीन न्यू ड्रग एप्लीकेशन को फर्स्‍ट सर्किल अप्रूवल मिला है।

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि ड्रग का निर्माण अहमदाबाद एसईजेड इंडिया में समूह की फॉर्मूलेशन विनिर्माण इकाई में किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment